जयपुर । मिसेज इंडिया राजस्थान प्रतियोगिता की तैयारियों का खाका तैयार हो चुका है। वाइब्रेंट एंटरटेनमेंट की ओर आयोजित इवेन्ट में खास जिम्मेदारी डिजानर सुषमा व्यास को दी गई हैं। सुषमा कई सालों से ड्रेस डिजाइन्स के कलेक्शन्स के लिए एलीट सोसाइटी में जाना पहचाना नाम है।
मिसेज इंडिया राजस्थान के सोशल मीडिया पार्टनर इंडियाप्राइम के प्रमोटर देवेन्द्र सिंह से खास मुलाकात में सुषमा ने इवेंट की तैयारियों के अनुभव शेयर किए।
मीना गुप्ता ने बताया कि मिस इंडिया राजस्थान को लेकर राजस्थान भर से उत्सुकता है एलीट क्लॉस वर्ग के पार्टिसिपेंट का रुझान इवेंट के प्रति तेजी से बढ़ रहा है। गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के कई नामी ब्रॉड्स इवेन्ट आयोजन में स्पॉसंरशीप के लिए उत्सुक है जल्द ही उनका चयन भी फाइनल किया जाना है।
मीना गुप्ता का कहना है कि ऑडिशन में पार्टिसिपेंट चयन के लिए मिसेज इंडिया ब्रॉड हैड दीपाली फडनीज, पूर्व मिसेज एशिया जसप्रित, किकेटर अहमद कबीर शाहदान, पूर्व मिसेज इंडिया वर्ड मोहनी शर्मा, एक्ट्रेस सानिया शेख, एक्टर मॉडल सुधीर डोगरा की मौजूदगी में रैम्प वॉक और सवालों के जवाब देनें होगे।
कैसे हिस्सा ले प्रतियोगिता में
महिलाए जिसकी उम्र 18 वर्ष से उपर हो प्रतियोगिता में एन्ट्री मोबाइल, वाट्सअप,इमेल,फेसबूक आदि के जरिेए भेज सकती है। 17-18 अप्रेल को जयपुर में आयोजित ऑडिशन में 150 रुपय रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाकर शामिल हुआ जा सकता है।
कुल चार कैटेगरिज में होने वाले ऑडिशन्स में मिसेज एशिया इंटरनेश्नल इंडिया,क्लासिक मिसेज एशिया इंटरनेशनल इंडिया तथा मिसेज प्लेनेट में अलग अलग आयुवर्ग की महिलाए शामिल हो सकती है। चयनित पार्टिसिपेंट्स को रैम्प और राजस्थान कल्चर से जुडी अन्य विधाओं की जानकारी के लिए 30 अप्रेल से 1 मई तक दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले शो 2 मई को होना है ।
मिसेज इंडिया राजस्थान के सोशल मीडिया पार्टनर इंडियाप्राइम के प्रमोटर देवेन्द्र सिंह से खास मुलाकात में सुषमा ने इवेंट की तैयारियों के अनुभव शेयर किए।
Mrs India Rajasthan 17 खास क्या है
सुषमा व्यास ने बताया कि ऑडिशन्स में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स का आत्मविश्वास रैम्प पर साफ झलके इसे लेकर खास ख्याल रखा गया है। इसके अलावा राजस्थानी कल्चर की लोकप्रिय पौशाक लहरियां,बंधेज के कुछ खास ड्रस डिजाइन्स को अंतिम रुप दिया जा रहा है। व्यास ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए राजस्थानी पोशाक का कंफर्ट कैसे बरकरार रखा जाए इसके लिए वर्क आउट किया जा रहा है।मिसेज इंडिया राजस्थान को लेकर उत्सुकता
मिसेज इंडिया राजस्थान 17 की आयोजक और वाइब्रेंट एंटरटेनमेंट की एमडी मीना गुप्ता ने बताया कि ग्राड फिनाले और इवेंट ऑडिशन की कुछ ओर जगह का भी चयन किया गया है, इसके अलावा इवेंट का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है अब इन्हे भी अंतिम रुप दिया जा रहा है।मीना गुप्ता ने बताया कि मिस इंडिया राजस्थान को लेकर राजस्थान भर से उत्सुकता है एलीट क्लॉस वर्ग के पार्टिसिपेंट का रुझान इवेंट के प्रति तेजी से बढ़ रहा है। गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के कई नामी ब्रॉड्स इवेन्ट आयोजन में स्पॉसंरशीप के लिए उत्सुक है जल्द ही उनका चयन भी फाइनल किया जाना है।
मीना गुप्ता का कहना है कि ऑडिशन में पार्टिसिपेंट चयन के लिए मिसेज इंडिया ब्रॉड हैड दीपाली फडनीज, पूर्व मिसेज एशिया जसप्रित, किकेटर अहमद कबीर शाहदान, पूर्व मिसेज इंडिया वर्ड मोहनी शर्मा, एक्ट्रेस सानिया शेख, एक्टर मॉडल सुधीर डोगरा की मौजूदगी में रैम्प वॉक और सवालों के जवाब देनें होगे।
कैसे हिस्सा ले प्रतियोगिता में
महिलाए जिसकी उम्र 18 वर्ष से उपर हो प्रतियोगिता में एन्ट्री मोबाइल, वाट्सअप,इमेल,फेसबूक आदि के जरिेए भेज सकती है। 17-18 अप्रेल को जयपुर में आयोजित ऑडिशन में 150 रुपय रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाकर शामिल हुआ जा सकता है।
कुल चार कैटेगरिज में होने वाले ऑडिशन्स में मिसेज एशिया इंटरनेश्नल इंडिया,क्लासिक मिसेज एशिया इंटरनेशनल इंडिया तथा मिसेज प्लेनेट में अलग अलग आयुवर्ग की महिलाए शामिल हो सकती है। चयनित पार्टिसिपेंट्स को रैम्प और राजस्थान कल्चर से जुडी अन्य विधाओं की जानकारी के लिए 30 अप्रेल से 1 मई तक दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले शो 2 मई को होना है ।
Comments
Post a Comment