शाहरुख ने भिखारी के साथ ऐसा क्या किया, उनके चाहने वालें चर्चा करते नही थक रहें !

बॉलीवुड डेस्क  बुधवार रात को मुम्बई में हुए दो घटनाओं ने शाहरुख को एक बार फिर लाइमलाइट में ला दिया है। पहली घटना जैसे ही पार्टी से शाहुरुख खान अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो एक भिखारी किंग खान से खाना मांगने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि शाहरुख से भिखारी ने कहा कि वह काफी देर से उनका इंतजार कर रहा था। शाहरुख ने अपने बॉड़ीगार्ड से भिखारी के लिए खाने का इंतजाम करने के लिए कहा और अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए। शाहरुख के जाने के बाद बॉडीगार्ड ने भिखारी के लिए खाने पीने का इंतजाम किया।
जबकि दूसरी घटना आलिया भट्ट के जन्मदिन की पार्टी में जाते वक्त की है। बुधवार की रात पार्टी में जाते वक्त शाहरुख़ खान की कार एक फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ गई। लेकिन जैसे ही किंग खान ने यह पता लगा उन्होने तुरंत फोटोग्राफर को अपनी गाड़ी में बिठा कर नानावटी अस्पताल में इलाज करवाया।


आलिया भट्ट के जन्मदिन की पार्टी में कई सितारों के अलावा स्टार शाहरुख़ खान भी आए थे।फिल्मी सितारों की भीड़ काफी थी और मीडिया का जमावड़ा भी काफी था। हादसा तब हुआ जब शाहरुख खान पार्टी से गाड़ी में बैठकर निकल रहे थे,उनकी एक झलक कैद करने के तेजी से गाड़ी की तरफ फोटोग्राफर लपके और उसी समय एक फोटोग्राफर के पैर पर शाहरुख़ की कार का पहिये चढ़ गया।

घटना के वक़्त गाड़ी में शाहरुख़ खान मौजूद थे, लेकिन जैसे ही उन्हे घटना का पता चला उन्होंने ना केवल गाड़ी रुकवाई बल्कि उस फोटोग्राफर को अपनी गाड़ी में बिठा कर लेकर नानावटी अस्पताल इलाज करवाने पहुंचे। बताया जा रहा है कि अस्पताल में किंग खान के फैमिली डॉक्टर से फोटोग्राफर के पैर का इलाज करवाया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उस समय लगातार शाहरुख़ लगातार फोटोग्राफर से धैर्य बनाये रखने के लिए कहते रहे। खबरों के मुताबिक फोटोग्राफर के ट्रीटमेंट का सारा खर्च खुद शाहरुख खान ने उठाया।

Comments