जयपुर: प्रदेश के समस्त जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी फिजियोथेरेपी चिकित्सालयों में 25 से 27 अपे्रल तक निःशुल्क मेगा फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार से प्रारम्भ कर दिये गये हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को प्रातः महेश नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क मेगा फिजियो थेरेपी शिविर का उदघाटन कर इन शिविरों का शुभारम्भ किया। इन फिजियोथेरेपी शिविरों में आमजन को सरकारी एवं निजी फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से फिजियोथेरेपी की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
सराफ ने बताया कि शिविरों में डायबिटीज, हृदय रोग, लकवा एवं तनाव से होने वाली जटिलताओं, गर्दन, कमर, जोड़ों, कोहनी, घुटनों, ऎडी, मांसपेशियों, रीढ़ की हड्डी व जोड़ो की जकडन,गठिया बाय,.सायटिका, स्पोर्ट्स इंजरी, कन्धों का जाम होना, मुंह का लकवा, बच्चाें का समय पर विकास नहीं होना, पार्किन्सन सहित वृद्धावस्था की विभिन्न बीमारियाेंं हेतु परामर्श व उपचार सेवाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है।
It's great information for everyone. Thanks for sharing with us
ReplyDeletePhysiotherapy Clinic | cupping therapy