चिकित्सा मंत्री ने किया मेगा फिजियोथेरेपी शिविर का उद्घाटन



जयपुर: प्रदेश के समस्त जिला अस्पतालोंसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी फिजियोथेरेपी चिकित्सालयों में 25 से 27 अपे्रल तक निःशुल्क मेगा फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन मंगलवार से प्रारम्भ कर दिये गये हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने मंगलवार को प्रातः महेश नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क मेगा फिजियो थेरेपी शिविर का उदघाटन कर इन शिविरों का शुभारम्भ किया। इन फिजियोथेरेपी शिविरों में आमजन को सरकारी एवं निजी फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से फिजियोथेरेपी की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है।

सराफ ने बताया कि शिविरों में डायबिटीजहृदय रोगलकवा एवं तनाव से होने वाली जटिलताओंगर्दनकमरजोड़ोंकोहनीघुटनोंऎडीमांसपेशियोंरीढ़ की हड्डी व जोड़ो की जकडन,गठिया बाय,.सायटिकास्पोर्ट्स इंजरीकन्धों का जाम होनामुंह का लकवाबच्चाें का समय पर विकास नहीं होनापार्किन्सन सहित वृद्धावस्था की विभिन्न बीमारियाेंं हेतु परामर्श व उपचार सेवाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है।

Comments

Post a Comment