जयपुर, 13 अप्रेल। धौलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (079) के लिये हुये उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार बनवारी लाल शर्मा को 38673 मतों से पराजित किया हैं।
कुल वैध मतों एक लाख 47 हजार 202 में से शोभारानी कुशवाह को 91548 वोट और बनवारी लाल शर्मा को 52875 मत मिलें। इनके अलावा अन्य उम्मीदवारों में बनवारीलाल शर्मा (सपा) को 664, और निर्दलीय प्रत्याशियों कमलेश चंद्र को 148, गुन्जन जाटव को 91, जयप्रकाश जाटव को 193,देशराज उपाध्याय को 70, प्रशांत शर्मा को 67, फरमान भाई को 65, बानो बेगम को 71, ममता जगन गुर्जर को 112, मीनाक्षी भास्कर (जाटव) को 80, राजुद्दीन खान को 107, लाला बहीद खान को 192, हरविलास जाटव को 919 वोट मिलें । भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के अतिरिक्त सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
डाक मत पत्रों में भाजपा प्रत्याशी को 79 और कांग्रेस उम्मीदवार को 54 वोट मिले, जबकि 96 मतों को निरस्त माना गया हैं। मतगणना में हुई गिनती में 952 ‘नोटा‘ वोट भी पाये गये।
गुरूवार को धौलपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) में प्रातः 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू हुआ, जो कि 20वें राउण्ड तक चला। शोभारानी कुशवाह पहले राउण्ड से उन्नीसवें राउण्ड तक लगातार अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी बनवारी लाल शर्मा से बढत बना कर भारी वोटों से विजयी हुई। बीसवें राउन्ड में बनवारीलाल ने बढत ली।
मतगणना के दूसरे राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 1959, भाजपा की शोभारानी को 4550,
तीसरे राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2593, भाजपा की शोभारानी को 5014,
चौथे राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 1949, भाजपा की शोभारानी को 5066,
पांचवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2733, भाजपा की शोभारानी को 4918,
छठें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2890, भाजपा की शोभारानी को 4457
सातवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2202, भाजपा की श्रीमती शोभारानी को 4261,
आठवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3889, भाजपा की शोभारानी को 4885
नौवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 1861, भाजपा की शोभारानी को 5094,
दसवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2213, भाजपा की शोभारानी को 4508,
ग्यारहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 1809, भाजपा की शोभारानी को 4788,
बारहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2442, भाजपा की शोभारानी को 4010 ,
तेरहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2502, भाजपा की शोभारानी को 4958,
चौदहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3296, भाजपा की शोभारानी को 5086,
पन्द्रहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3490, भाजपा की शोभारानी को 4501,
सोलहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3025, भाजपा की शोभारानी को 4509,
सत्रहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3879, भाजपा की शोभारानी को 4897 ,
अठारहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3570, भाजपा की शोभारानी को 5730,
उन्नीसवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2727, भाजपा की शोभारानी को 4399,
मतगणना के बीसवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 786, भाजपा की शोभारानी को 719
कुल 230 पोस्टल बैलेट पेपर मिले। इनमें से कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 54 , भाजपा की शोभारानी को 79 वोट मिले । जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी और जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मतगणना का कार्य शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ । मतगणना कक्ष और परिसर के बाहर भारी पुलिस बन्दोबस्त तैनात किया गया था।
कुल वैध मतों एक लाख 47 हजार 202 में से शोभारानी कुशवाह को 91548 वोट और बनवारी लाल शर्मा को 52875 मत मिलें। इनके अलावा अन्य उम्मीदवारों में बनवारीलाल शर्मा (सपा) को 664, और निर्दलीय प्रत्याशियों कमलेश चंद्र को 148, गुन्जन जाटव को 91, जयप्रकाश जाटव को 193,देशराज उपाध्याय को 70, प्रशांत शर्मा को 67, फरमान भाई को 65, बानो बेगम को 71, ममता जगन गुर्जर को 112, मीनाक्षी भास्कर (जाटव) को 80, राजुद्दीन खान को 107, लाला बहीद खान को 192, हरविलास जाटव को 919 वोट मिलें । भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों के अतिरिक्त सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
डाक मत पत्रों में भाजपा प्रत्याशी को 79 और कांग्रेस उम्मीदवार को 54 वोट मिले, जबकि 96 मतों को निरस्त माना गया हैं। मतगणना में हुई गिनती में 952 ‘नोटा‘ वोट भी पाये गये।
गुरूवार को धौलपुर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) में प्रातः 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू हुआ, जो कि 20वें राउण्ड तक चला। शोभारानी कुशवाह पहले राउण्ड से उन्नीसवें राउण्ड तक लगातार अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी बनवारी लाल शर्मा से बढत बना कर भारी वोटों से विजयी हुई। बीसवें राउन्ड में बनवारीलाल ने बढत ली।
कांग्रेस बीजेपी प्रत्याशियों को राउंडवार मत
मतगणना के पहले राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा 3006, भाजपा की श्रीमती शोभारानी को 5119, समाजवादी पाटी के बनवारीलाल शर्मा को 48 मत मिले । निर्दलीय कमलेश चंद्र को 9, गुंजन जाटव को 8, जयप्रकाश जाटव को 7, देशराज उपाध्याय को 2, प्रशांत शर्मा को 3, फरमान भाई को 3, बानो बेगम 3, ममता जगन गूर्जर को 10, मीनाक्षी भास्कर (जाटव) को 6, राजूद्दीन खान को 4, लाला बहीद खान को 14, हरविलास जाटव को 57 और नोटा को 55 वोट मिले।मतगणना के दूसरे राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 1959, भाजपा की शोभारानी को 4550,
तीसरे राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2593, भाजपा की शोभारानी को 5014,
चौथे राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 1949, भाजपा की शोभारानी को 5066,
पांचवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2733, भाजपा की शोभारानी को 4918,
छठें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2890, भाजपा की शोभारानी को 4457
सातवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2202, भाजपा की श्रीमती शोभारानी को 4261,
आठवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3889, भाजपा की शोभारानी को 4885
नौवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 1861, भाजपा की शोभारानी को 5094,
दसवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2213, भाजपा की शोभारानी को 4508,
ग्यारहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 1809, भाजपा की शोभारानी को 4788,
बारहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2442, भाजपा की शोभारानी को 4010 ,
तेरहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2502, भाजपा की शोभारानी को 4958,
चौदहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3296, भाजपा की शोभारानी को 5086,
पन्द्रहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3490, भाजपा की शोभारानी को 4501,
सोलहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3025, भाजपा की शोभारानी को 4509,
सत्रहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3879, भाजपा की शोभारानी को 4897 ,
अठारहवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 3570, भाजपा की शोभारानी को 5730,
उन्नीसवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 2727, भाजपा की शोभारानी को 4399,
मतगणना के बीसवें राउण्ड में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 786, भाजपा की शोभारानी को 719
कुल 230 पोस्टल बैलेट पेपर मिले। इनमें से कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 54 , भाजपा की शोभारानी को 79 वोट मिले । जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी और जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि मतगणना का कार्य शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ । मतगणना कक्ष और परिसर के बाहर भारी पुलिस बन्दोबस्त तैनात किया गया था।
Comments
Post a Comment