live saving moments I amazing video, जान बचाने के चंद लम्हे ।




इंटरनेट डेस्क
। जान लेने वाला भी उपरवाला है और जान बचाने वाला भी उपरवाला। जी हां इस वीडियों को देखकर तो यही कहा जा सकता है। टैक्टर के नीचे दबे इस शक्क्ष की ना आवाज निकल रही थी और ना किसी को हलचल नजर आई। लेकिन मदद के लिए जैसे भगवान आ गया

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियों को देखने भर से रोगटें खड़े हो जाते है। 1.52 सैकेंड के इस वीडियों में एक आदमी टैक्ट्रर के नीचे दबा साफ दिखाई दे रहा है। टैक्ट्रर सिर के बल उल्टा पड़ा है और आदमी ट्रैक्ट्रर के नीचे लेकिन क्या यह बच जाएगा।

मदद के लिए जेसीबी भी आई, आसपास के आदमी भी अपने प्रयासों में लगे रहे। पहले जायजा लिया गया कि टैक्ट्रर को कहा से उठाया जाए जिससे नीचे दबे व्यक्ति का कोई अंग टैक्ट्रर के वजन से कुचल जाए। कई बार जेसीबी की मदद से इसका अंदाजा भी लगाया गया।

लेकिन समय निकलता जा रहा था। एक तरफ व्यक्ति के परिजनों की चिंताए बढ रही थी तो दुसरी तरफ ट्रैक्टर के नीचे दबे व्यक्ति के लिए एक एक सैकेंड भारी पड़ रहे थे। अचानक धीरे धीरे टैक्ट्रर को सही जगह से उठाव शुरु हुआ।

आसपास शोर भी बढ़ता चला गया। जेसीबी चालक भी सामने खड़े लोगों के इशारे और हाथ को टकटकी लगाए दे रहा था। फिर वो वक्त आ ही गया जिसका सब इंतजार कर रहे थे।

जेसीबी ने ट्रैक्टर को कुछ फीट उठाया और लोगो ने नीचे दबे व्यक्ति को हाथ से पकड़ कर बाहर खींच लिया। बाहर निकले व्यक्ति के हावभाव देखकर कोई नही कह सकता था कि यह शक्क्ष कुछ देर पहले ट्रैक्टर के नीचे दबाकर जीवन और मौत के बीच सर्घष कर रहा था।



Comments