इंटरनेट डेस्क कॉन्डोम निकालना आपको इतना महंगा पड़ सकता है,आप सोच भी नही सकते ! आपको एक साल की सजा और हो सकता है जिंदगी आपकी हराम हो जाए। आपको इस बात का यकीन न हो, लेकिन यह सच है।
मामला एक पुरुष पार्टनर का है जिसपर पर रेप का मुदकमा दर्ज हुआ। क्योंकि पार्टनर ने उसके बिना बताए सेक्स के दौरान कॉन्डोम निकाल दिया। नाराज महिला के आरोप को सही ठहराते हुए कोर्ट ने ऐसा ऐतिहासिक फैसला सुनाया जिसके बाद हर आदमी को सोचने पर मजबूर हो जाएगा।
बहनों से छेडछाड़ करने वालों से आखिर कब तक बचाता, दम तोड़ दिया भाई ने !
अतराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार पुरुष की एक महिला से डेटिंग टिंडर ऐप के जरिए दोस्ती हुई। 2015 में हुई दोस्ती के बाद एक बार दोनों ने कॉन्डोम के साथ सेक्स किया। लेकिन महिला को शक हो गया कि पुरूष दोस्त ने सेक्स के दौरान पार्टनर ने कॉन्डोम निकाल दिया है।
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा महिला के इस तर्क को सही ठहराया कि अगर उसे पुरूष कॉन्डोम निकाल देने की जानकारी होती तो वह कभी सेक्स नहीं करती। आरोपी के वकील ने अंतराष्ट्रीय मीडिया को बताया कि स्विटजरलैंड में इस तरह का यह पहला मामला है।
स्विटजरलैंड की एक कोर्ट ने इस ऐतिहासिक फैसले को सुनाया। कोर्ट ने कहा कि जब आपका पार्टनर कॉन्डोम के साथ सेक्स की अपेक्षा कर रहा है तो सैक्स से पहले उसकी जानकारी के बिना कॉन्डोम के बगैर सम्बध बनाना रेप करने जैसा माना जा सकता है।
इस मामले में एक पुरुष पर महिला पार्टनर ने रेप का आरोप लगाया था। आरोप इसलिए क्योकि पुरूष पार्टनर ने बिना बताए सेक्स के दौरान कॉन्डोम निकाल लिया । कोर्ट ने महिला को आरोप को जायज ठहराया और कोर्ट ने इस ऐतिहासिक फैसला सुनाया।
पिछले सोमवार को सुनाए गए इस फैसले में आरोपी को एक साल की जेल की सजा सुनाई गई। लेकिन लाभ केवल उसे सदेंह का लाभ दिया गया । सजा में यह कहा गया कि अगर वो दुबारा ऐसे करता हुआ पाया गय्का तो उसे यह सजा मिलेगी।
Comments
Post a Comment