न्यूज़ इंफोर्मर जयपुर ।
जयपुर में शनिवार देर शाम पुलिस और दुकानदारों के बीच हुई हाथापाई लाठीचार्ज में आधा दर्जन घायल हो गए। घटना जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र का है डिग्गी मालपुरा रोड पर सवाईमाधोपुर पुलिया के पास उस वक्त हुई पास में जब पास में रहने वाला एक दुकानदार बिना हेलमेट के मोटरसाइकल चलाता आ रहा था । पुलिस चैकिंग में कई अन्य पहले से ही बिना हेलमेट, पकड़े हुए थे। पुलिस और दुकानदारों की भीड़ इक्टठा होने लगी और बात बढने लगी इस पर पुलिस ने दुकानदार का चालान कट दिया औऱ दुकानदार अन्य बिना हेलमेट पकड़े लोगो का भी चालान काटने की जीद पर अ़ड़ गया।
पुलिस और दुकानदारों के बीच बहस ने अचानक मारपीट का रुप ले लिया। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने मोटर साईकिल चालक के थप्पड़ मार दिया और इसके विरोध में उतरे आस पास के दुकानदारो ने, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी शुरु कर दी और चौथ वसुली का आरोप लगाने लगे। गुस्साए मौजूदा पुलिस ने लोगों पर धक्कामुक्की और लाठियां,भाजनी शुरु कर दी। आरोप है कि पास सब्जी की दुकान करने वाली महिला भी लाठीचार्ज में घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया हैं।
पुलिस और दुकानदारों के बीच बहस ने अचानक मारपीट का रुप ले लिया। आरोप है कि पुलिस कर्मी ने मोटर साईकिल चालक के थप्पड़ मार दिया और इसके विरोध में उतरे आस पास के दुकानदारो ने, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी शुरु कर दी और चौथ वसुली का आरोप लगाने लगे। गुस्साए मौजूदा पुलिस ने लोगों पर धक्कामुक्की और लाठियां,भाजनी शुरु कर दी। आरोप है कि पास सब्जी की दुकान करने वाली महिला भी लाठीचार्ज में घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया हैं।
Comments
Post a Comment