जयपुर राजस्थान सरकार ने 77 आईएएस के तबादले किए है। इनमें 16 जिलों के कलेक्टर बदले गई है। IAS के तबादलो में कई को वरिष्ठता के आधार पर अलग अलग विभागों में लगाया गया है।
16 जिलों के कलेक्टर बदले गए है। इनमें सुधीर कुमार शर्मा को पाली कलक्टर और आरूषी मलिक-निदेशक, पंचायती राज, स्वायत्त शासन लगाया गया है। जबकि रवि कुमार सुरपुर को जोधपुर, राजन विशाल को अलवर, कुमार पाल गौतम को नागौर और प्रेमचंद बेरवाल को राजसमंद कलक्टर लगाया गया है। दिनेश कुमार यादव झुंझुनूं,बिष्णुचरण मल्लिक उदयपुर,एन शिवप्रसाद मदान बाड़मेर और शिवांगी स्वर्णकार बूंदी कलेक्टर बनाई गई है। इसके अलावा नरेश कुमार ठकराल को सीकर, रोहित गुप्ता को कोटा, राजेन्द्र भट्ट को डूंगरपुर और कैलाशचन्द मीणा को जैसलमेर कलेक्टर लगाया गया है।
इसके अलावा अनिल गुप्ता बीकानेर, मुक्तानन्द अग्रवाल भीलवाड़ा और लक्ष्मीनारायण सोनी को जालौर कलेक्टर के पद पर लगाया गया है। इसी तरह मातादीन शर्मा-सचिव, राज.अधि एवं मंत्रालियक सेवा जयपुर, प्रदीप कुमार बोरड-विशिष्ट सचिव, पर्यटन विभाग जयपुर, अम्बरीश कुमार-भू प्रबंध आयुक्त जयपुर, सुरेन्द्र सोलंकी-विशिष्ट शासन सचिव वित्त विभाग रवि जैन बने जयपुर नगर निगम सीईओ,राजीव सिंह ठाकुर, कुंजीलाल मीणा, अजिताभ शर्मा और राजेश कुमार यादव का तबादला हुआ है।
मोडूदान देथा को सदस्य शासन सचिव, दुर्गा जोशी-विशिष्ट शासन सचिव उद्योग और जितेन्द्र कुमार उपाध्याय-आयुक्त देवस्थान विभाग बनाया गया है । पी.रमेश-अति.आयुक्त खाद्य, नागारिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और भंवरलाल मेहरा- सयुंक्त शासन सचिव, टीएडी जयपुर तबादला किया गया है।
कैलाश बैरवा-निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, शकुंतला सिंह-संयुक्त शासन सचिव आयोजना एवं प्रशासनिक सुधार ओमप्रकाश-परियोजना निदेशक,राज.कृषि, प्रतिर्स्पधात्मक परियोजना, नन्नूमल पहाड़िया- निदेशक,कृषि विपणन लगाया गया है।
मोडूदान देथा को सदस्य शासन सचिव, दुर्गा जोशी-विशिष्ट शासन सचिव उद्योग और जितेन्द्र कुमार उपाध्याय-आयुक्त देवस्थान विभाग बनाया गया है । पी.रमेश-अति.आयुक्त खाद्य, नागारिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और भंवरलाल मेहरा- सयुंक्त शासन सचिव, टीएडी जयपुर तबादला किया गया है।
कैलाश बैरवा-निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, शकुंतला सिंह-संयुक्त शासन सचिव आयोजना एवं प्रशासनिक सुधार ओमप्रकाश-परियोजना निदेशक,राज.कृषि, प्रतिर्स्पधात्मक परियोजना, नन्नूमल पहाड़िया- निदेशक,कृषि विपणन लगाया गया है।
Comments
Post a Comment