बिजनेस न्यूज़: गोएयर ने 599 रूपये में टिकिट बुकिंग का ऑफर दिया है | यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा | गर्मियों की छुट्टियों और आने वाले मानसून से पहले इंडिगो, स्पाइसजेट और एयरएशिया जैसी एयरलाइंस कंपनियां टिकटों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं।
कैसे बुक करवा सकते है टिकट
गोएयर के ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग कंपनी वेबसाइट पर की जा सकती है इसके अलावा, गो एयर के टिकटिंग काउंटर, गोएयर कॉल सेंटर तथा ट्रेवल एजेंट के जरिए भी बुक की जा सकती है।गो एयर के मानसून ऑफर के तहत 12 मई से 15 मई 2017 तक टिकट की बुकिंग होगी। तीन दिन तक चलने वाले इस ऑफर में 1 जुलाई से 30 सितंबर 2017 तक यात्रा की जा सकती है।
कब से शुरु होगा ऑफर
इस ऑफर की शुरुआत 12 मई से हुई है। तीन दिन चलने वाले इस ऑफर के तहत पैसेंजर्स 599 रुपए में फ्लाइट की टिकट बुक करवा सकते हैं। इस ऑफर में टैक्स शामिल नहीं है।
क्या सावधानी बरते
सीटों की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर है। गोएयर ने उड़ान के तय की गई अवधि के मध्य में कुछ ‘ब्लैकआउट डेट्स’ रखी है, इन तारीखों पर मानसून ऑफर लागू नहीं होगा।यह ऑफर बच्चों की बुकिंग पर लागू नहीं होगा। इसके साथ ही ग्रुप डिस्काउंट पर भी यह ऑफर लागू नहीं होगा।
Comments
Post a Comment