
कपिल मिश्रा की प्रेस वर्ता ने आप के अंदर चल रहे तुफान के सकेंत दे दिये, हालांकी प्रेस वार्ता में कपिल मिश्रा ने अपने आप को इमानदार और दो साल तक अरविंद केजरीवाल समेत सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। इस प्रेस वार्ता के साथ ही आम आदमी पार्टी में टैंकर घोटाले की जांच में सरकार दिलचस्पी क्यो नही दिखा रही इसे लेकर एक बार फिर सवाल उठे है। इससे पहले कुमार विश्वास से अरविंद की खटास पहले ही सामने आ चुकी है।
प्रेस वार्ता के जरिए कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्हे दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की कुछ समस्या नही सुलझापाने के कारण हटाया गया है। लेकिन सवाल उठता है क्या कपिल मिश्रा के हटाने से समस्या खत्म हो जाएगी या आप सरकार इसका हल निकाल सकेगी।
मिश्रा ने कहा कि मंत्री बनने के एक महीने के अंदर उन्होने शीला दीक्षित के खिलाफ एसीबी को जो लैटर लिखा उसके बाद पार्टी में हलचल थी कपिल का कहना है कि वे आज भी उसपर कायम है।
कपिल ने कहा कि शुक्रवार को उनकी नजरो के सामने आप सरकार के एक ओर मंत्री सतेंद्र जैन ने केजरीवाल को दो करोड़ रुपये नकद दिए। जब उन्होने पूछा कि ये क्या है तो केजरीवाल उन्हे कहा कि राजनीति में कुछ बातें होती हैं जो सही समय आने पर ही बताई जाती हैं
कपिल मिश्रा ने कहा कि मनी लॉड्रिंग के मामले में सतेंद्र जैन के बारे में कई जानकारियां हैं जो सबको मालूम है। उन्होने दावा किया कि मुख्यमंत्री की बेटी और रिश्तेदारों को पद पर कैसे और किसने रखवाया यह सब मालूम है।
उन्होने आरोप लगाया कि केजरीवाल के रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की जमीन की डील सतेन्द्र जैन ने करवाई और अब सतेंद्र जैन के करप्शन को बचाने का प्रयास केजरीवाल कर रहे हैं ?
इन सवालो से एक बार फिर आप में बवाल खड़ा हो गया है। सवाल उठ रहा है कि क्या आप की सरकार के यह खतरा गम्भीर तो नही ।
Comments
Post a Comment