जयपुर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत के स्मृति में बिड़ला सभागार में आयोजित प्रथम व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि होंगे।
राष्ट्रपति की प्रस्तावित जयपुर यात्रा पर सोमवार को दोपहर जयपुर पहुंचेंगे। जहां से वे सीधे बिड़ला सभागार जाएंगे। जहां वे उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत के स्मृति में प्रथम व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान देंगे। राष्ट्रपति कार्यक्रम के दौरान सिक्किम के मुख्य मंत्री श्री पवन कुमार चांमलिंग को लाइफ टाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित भी करेंगे।
राष्ट्रपति की जयपुर यात्रा
समारोह में विशिष्ट अतिथि राज्यपाल कल्याण सिंह, पंजाब के राज्यपाल वी.पी.सिंह बदनौर, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सोमवार को जयपुर यात्रा के लिए रविवार को ‘पूर्वाभ्यास‘ (रिहर्सल) करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सामान्य प्रशासन विभाग, जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों ने सांगानेर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल बिड़ला ऑडिटोरियम एवं अन्य स्थलों पर तैयारियों की समीक्षा की।
पूर्वाभ्यास के दौरान सांगानेर एयरपोर्ट से गाड़ियों का काफिला रवाना होकर बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचा। बिड़ला ऑडिटोरियम में राष्ट्रपति के पहुंचने से लेकर मुख्य मंच पर कार्यक्रम में भाग लेने से सम्बंधित समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं की वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मौके पर बारीकी से समीक्षा की और वहां अलग-अलग ड्यूटी प्वाईंट्स लगाए गए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक नरपत सिंह राजवी, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव पी. के. गोयल, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ महाजन, पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल सहित जिला प्रशासन, पुलिस और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment