राजस्थान पुलिस कबड्डी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीता स्वर्ण पदक


जयपुर: महानिदेशक पुलिस मनोज भट्ट से शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में गुजरात कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में सूरत सिटी कबड्डी संघ द्वारा ऑल इण्डिया इन्वीटेशनल कबड्डी टूर्नामेन्ट 7 से 10 मई, 2017 तक मोगरा जिला तापी-गुजरात में आयोजित अखिल भारतीय इन्वीटेशन(पुरूष) प्रतियोगिता की विजेता टीम के खिलाड़ियों ने मुलाकात की।

भट्ट ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान उन्हें प्रथम स्थान पर रहने एवं स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं, जिन्होेंने खेलों में लगातार राजस्थान और राजस्थान पुलिस का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिये गौरव की बात है कि इन्वीटेशनल कबड्डी टूर्नामेन्ट में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ी न केवल विजेता रहे, अपितु एक लाख इक्यावन हजार रुपये का इनाम भी जीता है। 

महानिदेशक पुलिस ने कबड्डी टीम के खिलाड़ियों को पुलिस विभाग द्वारा पचास हजार रुपये का विशेष इनाम देने की भी घोषणा करते हुए कहा कि यह टीम आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने राज्य एवं विभाग का नाम रोशन करेगी। उन्होंने बेस्ट आल राउण्डर श्री कमल को भी बधाई दी। 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आम्र्ड बटालियन एवं मुख्य खेल अधिकारी ओ.पी. गल्होत्रा ने खिलाड़ियों एवं कबड्डी कोच राजनारायण शर्मा को इस विशेष विजय के लिये बधाई दी और उन्हें आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेंगे। 

मुख्य खेल अधिकारी गल्होत्रा ने बताया कि इस टूर्नामेन्ट में देश की 17 टीमों ने भाग लिया था। यह टूर्नामेन्ट लीग कम नॉकआउट आधार पर आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस टीम ने अपने पूल के सभी मैच जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तत्पश्चात क्वार्टरफाईनल, सेमीफाईनल में जीत जारी रखते हुए फाईनल में प्रवेश किया। मुख्य मुकाबला राजस्थान पुलिस एवं मध्यप्रदेश की टीम के बीच हुआ, जिसमें राजस्थान पुलिस की टीम मध्यप्रदेश टीम को 37-30 के अन्तर से हराकर प्रतियोगिता में विजेता रही। 

गल्होत्रा ने बताया कि कमल कुमार को टूर्नामेन्ट का बेस्ट ऑलराउंडर घोषित किया गया तथा इन्हें इनाम स्वरूप एक ट्रॅाफी एवं 5 हजार रुपये प्रदान किये गये। 

मुख्य खेल अधिकारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस कबड्डी टीम वर्तमान में पांचवी बटालियन आरएसी, जयपुर के अधीन अभ्यासरत है। इस टीम को राजनारायण शर्मा कबड्डी कोच द्वारा चौगान स्टेडियम में गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। 

पांचवी बटालियन आरएसी  के कमाण्डेन्ट राम सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस कबड्डी टीम में दामोदर प्रसाद है डकानि.ने अभ्यास सहायक के रूप में तथा राजूलाल हैडकानि.(कप्तान), नगेन्द्र सिंह कानि., कमल कुमार कानि., राकेश कुमार कानि., शंकर लाल कानि., भादर राम कानि., रामधन कानि., सोहन लाल कानि.,  चैनराज कानि., किशन लाल कानि.,  सुरजपाल कानि. एवं सुरेन्द्र सिंह कानि. खिलाड़ियाें ने भाग लिया । 

हर गरीब व्यक्ति खुश रहकर अपना जीवन व्यतीत करे

डिप्रेशन में निर्भया गैंगरेप आरोपी , cctv से नजर रखी जा रही है आरोपियों पर


तीन तलाक शादी खत्म करने का सबसे घटिया और अवांछनीय तरीका

Comments