पी.एच.डी. राज्य मंत्री ने किया पेयजल परियोजना का शिलान्यास




जयपुर: प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग के राज्यमंत्री व बांसवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री सुशील कटारा ने कहा है कि राज्य सरकार इस अंचल के निवासियों की आधारभूत आवश्यकता से जुड़ी समस्याओं के समाधान को प्रतिबद्ध है और सज्जनगढ़ व कुशलगढ़ क्षेत्र की जनता की पेयजल संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए ही 850 करोड़ रुपयों की विशाल पेयजल परियोजना को स्वीकृति दी है।        

प्रभारी मंत्री कटारा शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ कस्बे में जन स्वास्थ्य  अभियांत्रिकी विभाग की चार ग्राम पंचायताें की पुनर्गठित क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।     

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता को राहत दिलाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं परंतु ग्रामीणों की जागरूकता के अभाव में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति इन लोककल्याणकारी योजनाओं के प्रति स्वयं जागरूक बनें और औरों को भी इसका लाभ दिलावें। 

उन्होंने मौजूद लोगों को कहा कि सरकार द्वारा जनजाति क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखकर व्यक्तिगत लाभ की केटल शेड योजना में 80 हजार, वर्मी कंपोस्ट यूनिट के लिए 30 हजार रुपयों की स्वीकृति दी जा रही है। उन्होंने इस मौके पर श्रमिक कार्ड योजना के लाभों के बारे में भी बताया और अधिकाधिक श्रमिकों के पंजीयन का आह्वान किया।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संसदीय सचिव श्री भीमाभाई डामोर ने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही है, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों की जिम्मेदारी है कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलावेंं। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बजट में कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र को 850 करोड़ की पेयजल योजना की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि इससे इस क्षेत्र में वर्षों से चल रही पेयजल समस्या का समाधान होगा। 

समारोह में प्रधान मोती भूरिया, पंचायत समिति सदस्य प्रताप कलाल,  समाजसेवी करणीसिंह, कानहेंग भाई, ओमप्रकाश, लालसिंह वड़खिया, वीरेन्द्रसिंह, लालूभाई डिण्डोर, सुशीला गरासिया, दीपक पारगी, रावजी, विभाग के अधीक्षण अभियंता एचएस पठान व सजीव अग्रवाल, अधिशासी अभियंता प्रहलाद मीणा, सहायक अभियंता बालकृष्ण भट्ट व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 


पानी बचाने की दी सीख

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कटारा ने कहा कि पानी अनमोल है और इसको बचाना जरूरी है। उन्होंने जल संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे में भी बताया और इसके तहत संपादित हो रहे कार्यों में अपना योगदान देने का आह्वान किया। 12.40 करोड़ की पेयजल योजना का शिलान्यास आरंभ में प्रभारी मंत्री श्री कटारा और संसदीय सचिव डामोर ने स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की 12.40 करोड़ लागत की चार ग्राम पंचायताें की पुनर्गठित क्षेत्रीय जलप्रदाय योजना की आधारशिला रखकर और शिलान्यास पट्ट का अनावरण कर विधिवत शिलान्यास किया। 

इस मौके पर विभाग के अधीक्षण अभियंता एचएस पठान व सजीव अग्रवाल ने बताया कि इस परियोजना के तहत अनास नदी से इंटेक वेल बनाकर सज्जनगढ़, टांडा मंगला, टाण्डा रतना और राठ धनराज ग्राम पंचायत के निवासियों को जलापूर्ति की जाएगी।

Comments