जयपुर: सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद ने मंगलवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से सीकर से दिल्ली रात्रि को चलने वाली दैनिक ट्रेन के संदर्भ में चर्चा की।
उन्होंने अधिकारियों के साथ भी बैठक की। बैठक में निर्णय हुआ कि 15 जून से पहले पहले यह ट्रेन प्रारंभ कर दी जाएगी। सांसद को इसकी लिखित सूचना शीघ्र दी जाएगी। सूचना मिलने पर निश्चित तिथि तय की जाएगी।
बैठक में चूरू सीकर ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन के संदर्भ में भी चर्चा हुई। साथ ही सीकर जयपुर ब्रॉड गेज की प्रगति के साथ-साथ शोभा काली अंडरपास तथा रेलवे स्टेशन के बारे में भी चर्चा हुई।
सीकर सांसद ने फुलेरा रींगस से रेवाड़ी चलने वाली ट्रेनों के बारे में तथा श्रीमाधोपुर-कावट-डाबला स्टेशनों पर एक्प्रेस ट्रेनों के ठहराव के संदर्भ में भी चर्चा की । रेल मंत्री ने उक्त कामों के मामले में शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment