जयपुर: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ मंगलवार को धौलपुर में कलेक्टे्रट सभागार में करौली, धौलपुर, भरतपुर एवं सवाई माधोपुर जिले मेें जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर, संचालित सभी ग्रामीण विकास योजनाआें की समीक्षा करेंगे।
ग्रामीण विकास विभाग के परियोजना निदेशक ने बताया कि बैठक में करौली, धौलपुर, भरतपुर एवं सवाई माधोपुर जिले के सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया है। इनके अलावा बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव, मनरेगा एवं जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के आयुक्त उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment