नर्स, डॉक्टर और मरीज के बीच का एक महत्वपूर्ण ब्रिज है - कालीचरण सराफ





जयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि दयाकरुणा और प्रेम की प्रतिमूर्ति नर्सडॉक्टर और मरीज के बीच का एक महत्वपूर्ण ब्रिज है। उन्होंने नर्सिंगकर्मियों से सेवा संकल्प एवं मानवीय दृष्टिकोण से मरीजों के साथ सद्व्यवहार करने का आह्वान किया है।  

सराफ शुक्रवार को मध्याह्न बिड़ला सभागार में राजस्थान नर्सिंग कौसिंल के तत्वावधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने श्रेष्ठ कार्य करने वाले 22 नर्सिंगकर्मियों को एवं जी.एन.एम.ए.एन.एम.बीएससी व एमएससी नर्सिंग में श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। चिकित्सा मंत्री ने नर्सिंग सेवा की शुरूआत करने वाली फ्लोरेंस नाईटएंगल के जन्म दिवस पर नर्सिंगकर्मियों को बधाई दी एवं ‘‘द लेडी विथ द लैम्प’’ के पद्चिन्हों पर चलकर सेवा और समपर्ण की भावना से मरीजों की सेवा करने का आह्वान किया। 


उन्होंंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से लंबित नर्सिंगकर्मियों के 16 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं। नर्सिंग ट्यूटर को राजपत्रित करने एवं नर्स ग्रेड प्रथम का पदनाम बदलकर नर्सिंग अधिकारी करने के प्रस्ताव बनाकर भिजवाया गया है।             

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नर्सिंगकर्मी मरीजों के साथ सेवा का रिश्ता बनाकर जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे व्यक्ति की सेवा करते हैं। इसके अतिरिक्त मरीज का मनोबल बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि नर्सिंगकर्मियों की वृद्धि के साथ ही गुणात्मक सुधार की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने नर्सिंगकर्मियों से सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आव्हान किया।             

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार नर्सिंगकर्मियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देकर गुणवत्ता का स्तर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। नर्सिंगकर्मियों को चिकित्सा विज्ञान के बदलते आयामों के अनुरूप प्रशिक्षण पर बल दिया जा रहा है।   


22 नर्सिंगकर्मी पुरस्कृत             
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सराफ ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर स्थानीय बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 22 नर्सिंगकर्मियों को पुरस्कृत किया। इन नर्सिंगकर्मियों में एसएमएस चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक कन्हैयालाल कुलदीप तथा नर्स द्वितीय सतपाल व महेन्द्र कुमार नेहरा, जे.के.लॉन जयपुर के नर्स-प्रथम नीरज तम्बोलिया, महिला चिकित्सालय की नर्स-प्रथम अनम्मा ऎजे, एमबीएच कोटा के नर्स-प्रथम ओमप्रकाश शर्मा व नर्स-द्वितीय नीरज कुमारी, पीएमओ बूंदी के नर्स-प्रथम भागचन्द सोमानी, एमजीएच बांसवाड़ा के नर्स-द्वितीय  दिनेश गरासिया, पीएमओ सागवाड़ा की नर्स-प्रथम  इंद्रा झाला, राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर के नर्स-द्वितीय श्री रविन्द्र कुमार शर्मा, पन्नाधाय चिकित्सालय उदयपुर के नर्सिंग अधीक्षक पन्नाराम पंवार, पीएचसी दौसा की एएनएम गायत्री गुप्ता, टोडारायसिंह सीएचसी की नर्स-द्वितीय प्रेमलता कौर, एसआरजीएच झालावाड़ के नर्स-प्रथम  नानूराम मीणा, जिला चिकित्सालय राजसमंद के नर्स-प्रथम राकेश स्वरूप शर्मा, पीएचएम गंगापुर सिटी के नर्स-द्वितीय  नरेश कुमार शर्मा, पीएमओ करौली के नर्स-प्रथम अशोक कुमार शर्मा, पीबीएमएच बीकानेर के नर्स-प्रथम बृजेन्द्र कुमार पारीक, पीएमओ जैसलमेर के नर्स-प्रथम  भैरोसिंह महेचा, बीडीकेएच नर्स-प्रथम किशनलाल दर्जी, पीएमओ सीकर के नर्स-प्रथम  किशन शर्मा शामिल है। राजस्थान नर्सिंग कौसिंल के अध्यक्ष डॉ. गोविन्द शर्मा ने नर्सिंगकर्मियों द्वारा संकल्प के साथ मरीजों की सेवा करने के लिए आश्वस्त किया। 

Comments