श्रीनगर। बुधवार को सेना के एक लेफ्टिनेंट का गोलियों से छलनी शव मिला है। लाश दक्षिण कश्मीर को शोपियां में हरमन चौक पर मिली है जहां गोलियों के छलनी लेफ्टिनेंट उमर फयाज का शव मिला हैं। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक मगंलवार को उमर फयाज का अपहरण उस वक्त हुआ जव बे एक शादी में शामिल होने जा रहे थे।रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने अपने बयान में इस घटना को एक कायरतापूर्ण और नृशंस हरकत बताया है। उन्होने कहा कि लेफ्टिनेंट फयाज एक शानदार स्पोर्ट्समैन थे ,उनकी शहादत घाटी से आतंकियो के खत्मे करने में देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी।
लेफ्टिनेंट उमर फयाज का परिचय
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद हुए लेफ्टिनेंट उमर फयाज आर्मी में डॉक्टर थे और कश्मीर के शोपियां के ही रहने वाले थे। फयाज मंगलवार को कश्मीर में ही शादी में शामिल होने गए थे जहां रास्ते में ही उनका अपहरण कर लिया गया।
लेफ्टिनेट का शव मिलने के बाद सेना की जांच शुरू हो गई है। इस घटना से कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों का बर्बर चेहरा सामने आया है। पहले भी पाक सेना ने कश्मीर स्थित कृष्णा घाटी में 2 भारतीय जवानों के शवों से बर्बरता की थी। हाल ही में कश्मीर में कई बैंको पर आतंकी हमले और बैंक लूटने की घटनाएं सामने आई है।
आर्मी और कश्मीर सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि ऐसी घटनाओं पर काबू पाया जा सके। सेना इन दिनों सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन में लगी है जिसके चलते आंतकियों की कमर टूटती नजर आ रही है।
Comments
Post a Comment