एसपी,कांग्रेस और बीएसपी विधायकों ने यूपी विधानसभा में किया जमकर हंगामा



पॉलिटिकल डेस्क : उत्तर प्रदेश विधान सभा का पहला सत्र शुरू ही हुआ था की विपक्ष ने हंगामा कर दिया. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायकों ने  कागज फेंक कर उन्हें अपमानित कर दिया. विपक्षी विधायक सदन में राज्य की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामा कर रहे थे |

कैसे शुरु हुआ हंगामा 

राज्यपाल ने अपना भाषण शुरू ही किया था की समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उनकी ओर कागज के गोले फेंके.राज्यपाल राम नाइक ने हंगामे और नारेबाजी के बिच में ही अपना संबोधन पूरा किया. विपक्ष के हंगामे पर यूपी कैबिनेट के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हम आशा करते हैं कि विपक्ष अपनी सकारात्मक और सही भूमिका निभाएगा |

17वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल का आज पहला सत्र शुरू हुआ . विधानसभा अध्यक्ष की मौजूदगी में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में 15 से 22 मई तक के कार्यक्रम की मंजूरी दी गई . इस बीच सदन की छह बैठकें की जाएँगी |

हाल ही में बुलंदशहर, सहारनपुर, संभल और गोंडा में हुई जातीय और सांप्रदायिक हिंसा को मुद्दा बनाकर सरकार के पक्ष को कमजोर करने की कोशिश की जाएगी .योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल का भी फैसला किया गया है. 31 आईपीएस अफसरो का तबादला भी किया गया है |

क्या क्या होगा इस सत्र के दौरान

आगामी होने वाले छह दिन के सत्र में जीएसटी स्टेट बिल को भी पेश किया जा सकता है. विधानसभा सत्र के पहले दिन के सीधे प्रसारण की भी खास व्यवस्था की गयी है. विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किया गए हैं |

Comments