अरूण चतुर्वेदी ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया



जयपुर: प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ विभाग मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह सिरोही का आकस्मिक निरीक्षण किया।      

उन्होंने किशोर गृह में आवासरत बालकों से वार्ता की एवं उसके रहन सहन एवं खान पान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां लगे टी.वी. को बडे भामाशाहों के माध्यम से दिलाकर लगाने के निर्देश दिये जिसमें भोजनशाला में रसोई गृह का निरीक्षण किया जिसमें उपलब्ध सामान  गहनता से निरीक्षण किया। वहीं किशोर गृह मेें शौचालय एवं बाथरूम में टूटे हुए पाईप को तुरन्त प्रभाव से ठीक करवाने के निर्देश दिये।  

Comments