सभी विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें - अनिता भदेल


जयपुर: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लेगशिप व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रियता व जिम्मेदारी के साथ कार्य करें।  इसके साथ ही समय समय पर इन कार्यो की मॉनिटरिंग भी करें और सरकारी योजनाओं के संबंध में समन्वय भी स्थापित करें। 

भदेल सोमवार को भीलवाड़ा के जिला कलेक्टे्रट सभागार में अधिकारियों की बैठक में जिले मे संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह बात कही।  उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अभियान आज से प्रारंभ हो गया है ।  इसमें अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाने का प्रयास करेेंं।  पूर्व में चल रहे शहरी जनकल्याण शिविर व पूर्व में जल रहे पट्टा वितरण अभियान की समय समय पर मॉनिटरिंग करें।  इन अभियानों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये।  उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि विभिन्न चल रहे निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करवा लिये जायें।  

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.सी. जीनगर को निर्देश दिये कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक रोग ग्रस्त लोगों को योजना की पहुंच में लाकर इसका लाभ दिलायें।  इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्वीकृत समस्त कायोर्ं, स्वच्छ भारत मिशन, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, न्याय आपके द्वार, संपर्क पोर्टल, महानरेगा सहित अन्य संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिये।


बैठक में प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी बी.एम. लकवाल से मिसिंग लिंक, शहरी गौरव पथ के बारे में स्थिति की जानकारी ली एवं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये।  बैठक में नगर परिषद को सरकार के विभिन्न अभियानों में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  

बैठक में अति. जिला कलक्टर (शहर) आनन्दीलाल वैष्णव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.सी. जीनगर, कृषि उपनिदेशक डॉ. जी.एल. चावला, सार्वजनिक निर्माण विभाग, एवीवीएनएल के एस.के.सिन्हा, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक श्री शरद शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Comments