अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सतत् संपर्क के लिए ठोस एवं प्रभावी सिस्टम विकसित करें - कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौैड़



जयपुर: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौैड़ ने कहा है कि विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सतत् संपर्क रखते हुए उनसे जनता से जुड़ी मांगों एवं प्रकरणों को प्राप्त करने के लिए ठोस एवं प्रभावी सिस्टम विकसित करें ताकि उनके माध्यम से आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर राहत प्रदान की जा सके।

राठौड़ शनिवार को जयपुर जिला कलक्ट्रेट के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधि लोगों की जरूरतों को समझते है, विभागीय अधिकारी अपने प्रोजेक्ट्स में उनकी राय और सुझावों को शामिल करें।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने गर्मी के मौैसम को देखते हुए जिले के सभी ब्लॉक्स में बोरिंग व हैण्डपम्प की जरूरत वाले स्थानों को चिह्वित कर उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में जिला कलक्टर को भेजने के लिए विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें स्कूलों को विशेष रूप से शामिल किया जाए। इसके बाद जिला कलक्टर के स्तर पर बैठक कर आवश्यक कार्यवाही की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को गर्मी में कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने हैण्डपम्प एवं बोरिंग से संबंधित कायोर्ं को प्राथमिकता से लेने के लिए पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। 

राठौड़ ने जिले में एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कें केवल गाड़ियों में चलने वालो के लिए ही नहीं बनाई जाती है, अतः राजमार्गो के विकास के दौरान आसपास की आबादी की जरूरतो और सुविधाओं को ध्यान में रखा जाए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने प्रोजेक्ट्स की टाईमलाईन का उल्लेख करते हुए जिला कलक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि उनकी भलीभांति मॉनिटरिंग की जा सके। दिल्ली हाइवे पर मनोहरपुर टोल को चौड़ा करने से संबंधित कार्य के कारण टै्रफिक जाम की समस्या के बारे में उन्होंने जिला प्रशासन के स्तर से प्रशासनिक रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विकास में वन विभाग के क्षेत्र से जुड़ी दिक्कतों के समाधान के लिए श्री राठौड़ ने पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के अधिकारियों की जिला कलक्टर के स्तर पर बैठक बुलाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें विधायकों को भी शामिल करें।



बैठक में जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा के दौरान केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री राठौड़ ने कहा कि स्मार्ट सिटी के विकास में लोकल विजन का ध्यान रखते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों की राय को शामिल करें। स्मार्ट सिटी के संबंध में दिए गए प्रस्तुतीकरण में बताया गया की पुराने शहर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक एरिया का चयन किया गया है, जिसमें मोबिलिटी व पर्यटन विकास सहित कई तरह की स्मार्ट सुविधाए विकसित करने का काम हाथ मे लिया गया है। इसके तहत् पब्लिक बाईसिकल शेयरिंग प्रोजेक्ट, सोलर रूफ टॉप प्रोजेक्ट, सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम सहित स्मार्ट रोड़ व स्मार्ट टॉयलेट आदि के कार्य हाथ में लिए गए है।

बैठक में जिला प्रमुख मूलचन्द मीना, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक फूलचन्द भिंडा,जगदीश नारायण मीना, मोहनलाल गुप्ता व प्रेमचन्द बैरवा के अलावा पंचायत समितियों के प्रधान भी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने विभागों से संबंधित चर्चा के दौरान अपने क्षेत्र से जुडे प्रकरणों के बारे में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री को अवगत कराया, जिसके बारे में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सांसद रामचरण बोहरा ने कहां कि जहा भी हैण्डपम्पों को ठीक कराया गया है उनके बारे में जलदाय विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधियों को अपडेट करें तथा उनसे पूछ कर जहां अभी हैण्डपम्प खराब है उन्हे ठीक कराए। साथ ही उन्होंने जहां-जहां सोलर हैण्डपम्प लगाए गए है उनकी विधानसभावार सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने पीएचईड़ी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से संपर्क रखे तथा जहां कहीं भी पेयजल के स्रोत में रूकावट आए तो कंटीजेन्सी प्लान में उसे शामिल करें। साथ ही कंटीजेन्सी प्लान के तहत् उसे समय पर स्वीकृत कराने के लिए अधिकारी स्वयं उच्च स्तर तक उसका फॉलोअप करे। बैठक में वन विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर जिला कलक्टर ने इसके बारे में उनके उच्चाधिकारियों को लिखने के निर्देश दिए।

Comments