मशीन में सिक्का डालकर पीया आरओ का पानी






जयपुर: प्रदेश की उच्च, तकनीकी एवं संस्कृति शिक्षा, मंत्री तथा प्रतापगढ़  जिला प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को नगर परिषद के सहयोग से संचालित आर.ओ. मशीन में एक रुपए का सिक्का डालकर पानी लिया और उसका स्वाद चखकर पानी की गुणवत्ता और सर्विस की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां निस्संदेह लोगों को राहत प्रदान करती हैं। 



सभापति कमलेश डोसी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में इस प्रकार के तीन संयंत्र संचालित हैं। दो मोबाइल संयंत्र हैं जो विभिन्न स्थानों पर घूमकर लोगों को पानी मुहैया कराते हैं। एक मशीन नगर परिषद परिसर में स्थाई तौर पर स्थापित है। इन मशीनों के जरिए एक रुपए में एक लीटर, पांच रुपए में दस लीटर व 8 रुपए में बीस लीटर पानी ठंडा व प्यूरीफाइड पानी उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि एक लीटर पानी के लिए मशीन में सिक्का डालना पड़ता है तथा दस व बीस लीटर पानी के लिए एटीएम कार्ड इश्यू किए जाते हैं, जो एक बार लेने के बाद कभी भी उनका उपयोग किया जा सकता है। प्रभारी मंत्री ने इस प्रक्रिया की भी सराहना की। इस दौरान प्रभारी सचिव एमएस काला, कलक्टर नेहा गिरि आदि भी मौजूद थे। 


उच्च शिक्षा मंत्री ने किया चंपानाथ बावड़ी का निरीक्षण

उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित करीब पांच सौ वर्ष पुरानी ऎतिहासिक चंपानाथ की बावड़ी का निरीक्षण किया तथा एमजेएसए के तहत उसकी साफ-सफाई व जीर्णोद्धार के लिए नगर परिषद की सराहना की। 

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने सभापति से कहा कि बावड़ी परिसर में भी सफाई करते हुए इसका सौंदर्यीकरण करें, बावड़ी के पानी को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इसमें फव्वारा लगाएं तथा इस पानी में पॉलीथिन, कचरा आदि नहीं आए, इसके लिए जालियां लगवाएं। सभापति कमलेश डोसी ने बावड़ी में कराए गए कार्य और इसकी ऎतिहासिकता के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान प्रभारी सचिव एमएस काला, कलक्टर नेहा गिरि सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 



उच्च शिक्षा मंत्री ने चखा अन्नपूर्णा रसोई का खाना 

अपने प्रतापगढ भ्रमण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को धरियावद नाके पर राज्य सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल वैन का निरीक्षण किया और आठ रुपए में थाली खरीदकर भोजन का स्वाद चखा। 

प्रभारी मंत्री ने खाने के स्वाद व गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह एक अभिनव पहल है, जिसमें कोई भी व्यक्ति बहुत ही सस्ते दामों में बेहतरीन गुणवत्ता का भोजन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। 


इस दौरान प्रतापगढ़ प्रभारी सचिव  एमएस काला, सभापति कमलेश डोसी, एसडीएम एनके गुप्ता, तहसीलदार रामचंद्र खटीक भी मौजूद थे।

Comments