अविनाश पांडये का दूदू में जोरदार स्वागत ,बाबूलाल नागर के नेतृत्व में हजारों ने लगाए कांग्रेस जिंदाबाद के नारे



पॉलिटिकल डेस्क । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे सोमवार को राजस्थान दौरे पर रहे। जयपुर पहुंचने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया। सबसे  ज्यादा स्वागत की चर्चा जयपुर के पास दूदू की रही। 
यहां काग्रेस के पूर्व मंत्री बाबुलाल नागर और सैकड़ो समर्थकों ने अविनाश पांडे का आधा दर्जन जगहों पर सैकड़ो की तादाद में स्वागत किया गया। स्वागत का सिलसिला दातरी से हुई और अजमेर जिले तक चलता रहा। इस दौरान बाबूलाल नागर और अविनाश पांडे के नारो से राष्ट्रीय राजमार्ग गूंज उठा। 

सैकड़ो कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में बाबूलाल नागर ने अविनाश पांडे को साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अल्प विश्राम के दौरान दोनो नेताओं की काफी देर तक चर्चा भी हुई। 
पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के नेतृत्व मेें सचिव वेग बंसल जी, देवेन्द्र यादव, तरुण कुमार,काजी निजामुदीन का सड़क मार्ग से अजमेर जाने के दौरान महला ,गाडोता,मोखमपुरा,सांवरदा, गिदानी,दूदू,गेजी,पड़ासोली,दातरी तथा अजमेर जिले की सीमा तक पड़ने वाले विभिन ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर दूदू की जनता ने भव्य स्वागत कर अभिनन्दन किया।



Comments