जयपुर: राजनयिक इस्लामाबाद में भारतीय महिला उज्मा के साथ जबरन शादी और मारपीट के मामले की सुनवाई के लिए वहां की अदालत पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने उनका फोन जब्त कर लिया।
उज्मा दिल्ली की रहने वाली है जिसकी मुलाकात ताहिर अली नाम के पाकिस्तानी नागरिक से मलयेशिया में मुलाकात हुई थी। उज्मा 1 मई को वाघा-अटारी सीमा से पाकिस्तान गई और दोनों ने 3 मई को वहां निकाह कर लिया। कुछ ही दिन बाद उज्मा ने ताहिर पर बंदूक की नोक पर जबरन उससे शादी करने और यौन शोषण का आरोप लगाते हुए भारतीय उच्चायोग से मदद मांगी।
उधर ताहिर का दावा है कि यह शादी बिना किसी दबाव के हुई है और उसके पास इसके पक्के सबूत हैं। उज्मा फिलहाल भारतीय उच्चायोग की शरण में है।
Comments
Post a Comment