जयपुर: जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने सोमवार को जिले की चाकसू पंचायत समिति में गरूड़वासी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनवाई की और उनकी समस्याओं के समाधान के सम्बंध में मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। श्री महाजन ने जनसुनवाई और रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनको सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी भी दीं।
महाजन को रात्रि चौपाल के दौरान गरूड़वासी, ठीकरिया गुजरान, ठीकरिया मीणान, बडोदिया, दहलाला व छांदेलकला ग्राम पंचायतों सहित गड़ी लश्करी, बाड़ मुरलीपुरा एवं यादगारपुरा एवं आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने अपने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक हित के प्रकरणों के सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने एक के बाद एक सभी प्रकरणों की धैर्य पूर्वक सुनवाई की और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर परिवादियों से रू-ब-रू करवाया और प्रत्येक समस्या के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए प्रकरणों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल के दौरान रलावता में स्कूल के पास चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही गरूड़वासी एवं आसपास के क्षेत्र में चारागाह भूमि के विकास कार्य को महात्मा गांधी नरेगा योजना में लेने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। रूपबास में आम रास्ते में कीचड़ की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने विकास अधिकारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सुव्यवस्थित रूप से नाली का निर्माण कराकर रोड़ की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। एनएफएसए में गेहूं नहीं मिलने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को प्रकरण में पात्रता की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने बिजली का बिल अधिक आने, बीसलपुर योजना का एक प्वाईंट बनवाने, गरूड़वासी गांव के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आट्र्स एवं कामर्स विषय आरम्भ कराने सहित अलग-अलग विभागों के सम्बंध में अपने प्रकरणों के बारे में आवेदन दिए। इन पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा ने भी लोगों की शिकायतें सुनी। उन्होंने इस दौरान गरूड़वासी गांव के बालिका विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रुपये तथा यादगारपुरा को नए फीडर से जोड़ने के कार्य के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में सरपंच श्री कैलाश चौधरी के अलावा चाकसू के उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी तथा कोटखावदा तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment