जयपुर: पाकिस्तानी सेना द्वारा कृष्णा घाटी में किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए और शवों के साथ बर्बरता करने से देश में रोष व्याप्त है। शहीद प्रेम सागर की बेटी ने पिता के बलिदान के बदले 50 पाकिस्तानी जवानों के सिर की मांग की है।
पाकिस्तानी सेना के द्वारा सोमवार को कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय चौकियों पर अचानक रॉकेट लॉन्चर्स और मोर्टार से हमला कर दिया। इसी के चलते दो भारतीय जवान शहीद हो गए। गौरतलब है की पाकिस्तानी सेना ने शहीदों के साथ अभद्रता करते हुए उनके शव क्षत-विक्षत कर डाले। हमले में बीएसएफ जवान प्रेम सागर भी शहीद हुए थे जिनके शव साथ पाकिस्तानी सेना ने अभद्रता की। हांलाकि शहीद जवान के परिवार का कहना है कि उन्हें अभी प्रशासन की तरफ से शहादत की जानकारी नहीं मिली है।
Comments
Post a Comment