जयपुर: गोपालन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने गुरुवार को सिरोही जिले की शिवगंज पंचायत समिति के आल्पा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित आबादी भूमि पट्टा वितरण शिविर में 35 लोगों को पट्टे सौंपे।
देवासी ने इस मौके पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि लाइनमैन समय पर आता नहीं है, तार ढीले हैं और ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है। मंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता से मोबाइल पर बात कर समस्या का समाधान करने को कहा।
उन्होंने लापरवाह लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई करने, ट्रांसफार्मर को तुरंत दुरुस्त कराने और ढीले तारों को ठीक कराकर बिजली व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। शौचालयों का भुगतान नहीं मिलने की समस्या सामने आने पर मंत्री देवासी ने विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन लोगों के बेस लाइन सर्वे में नाम है, उनका भुगतान तुरंत होना चाहिए। मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर अल्पा से माताजी मंदिर तक सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया।
शिविर के दौरान जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, ग्राम पंचायत सरपंच लासीदेवी देवासी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
Comments
Post a Comment