जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को दिए पेयजल परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश




जयपुर: जलदाय मंत्री सुरेंद्र गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में चल रही सभी वृहद पेयजल परियोजनाएं, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं एवं बजट घोषणाएं समय पर पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां भी पेयजल परियोजना में देरी हो रही हो उसका कारण जानकर तुरंत समाधान करने की व्यवस्था करें। 

गोयल सोमवार को शासन सचिवालय के मंत्रालय भवन में विभागीय अधिकरियों के साथ पेयजल से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा कर रहे थे। बैठक में सुराज संकल्प घोषणा पत्र में की गई घोषणा, मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के द्वितीय चरण में किए गए क्रियान्वयन और ग्रीष्मकाल में पेयजल परिवहन व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।


गोयल ने कहा कि सरकार आम जन को शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं में विलंब होने से आमजन को पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी योजनाओं को समय पर पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करें।


विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे सी महांती ने विभाग की संपूर्ण प्रगति की जानकारी जलदाय मंत्री को दी। बैठक में प्रदेश भर में लगाए सोलर पंप, आरओ, डीएफयू लगाने जैसे कई विषयों पर भी चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि यह बैठक कलेक्टर कॉन्फ्रेंस से पहले विभागीय प्रगति और कायोर्ं की समीक्षा बतौर भी देखी जा रही है।

बैठक में विशिष्ट सचिव महेश शर्मा, नवनीत, मुख्य अभियंता ग्रामीण सीएम चौहान, मुख्य अभियंता शहरी अखिल कुमार जैन, मुख्य अभियंता प्रशासन आईडी खान, मुख्य अभियंता वृहद पेयजल परियोजना डीएम जैन सहित कई आला अधिकारी उपस्थित रहे।


केजरीवाल के खिलाफ कपिल के आरोपों की जांच करेगी ACB

नागौर जिले के परबतसर में भ्रूण लिंग जांच में लिप्त स्टॉफ नर्स गिरफ्तार
राजसमन्द में 16 मई से आठ दिवसीय बालिका उत्थान शिविर

Comments