विध्यर्थी अपने व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास कर सकेंगे - अनिता भदेल



जयुपर: महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री एवं भीलवाड़ा जिले की प्रभारी अनिता भदेल ने कहा कि शिक्षा बहुआयामी होनी चाहिए।  आने वाला समय बहुआयामी शिक्षा का समय होगा।  सरकार ने इसको मद्देनजर रखते हुए स्कूली शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों की रुचिनुसार कौशल विकास को भी प्रारंभ किया है।  जिससे विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास कर सकेंगे।

भदेल सोमवार को भीलवाड़ा के राजीव गांधी आडिटोरियम में मेधावी छात्र-छात्राओं को लेपटॉप वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रही थी।  उन्होंने कहा कि सरकार ने विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को सुगामी बनाने के लिये साईकिल वितरण, आदर्श विद्यालयों में शौचालय निर्माण, स्कील डवलपमेंट कार्यक्रम, पोषाहार सहित अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है जिनसे विद्यार्थियों की शिक्षा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हों।  उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के माध्यम से लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास कर रही है विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक कर कुरीतियों को दूर करने का प्रयास सरकार कर रहीहै।


समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाडा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है।  उन्हें शिक्षा के लिये अच्छे संसाधन प्राप्त होंगे तो वे देश के सुयोग्य नागरिक बन राष्ट्र की तरक्की करेंगे। समारोह में जिला कलक्टर महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का बहुत महत्व है।  उन्होंने कहा कि शिक्षा की वजह से ही आज हम सब यहां है और आप भी शिक्षा के माध्यम से ऊंचाईयों को छू सकते हैं।  

कार्यक्रम में 1330 मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य व अन्य अतिथियों ने लेपटॉप वितरित किये।  मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।  कार्यक्रम को दामोदर अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बांधकर स्वागत किया।  


Comments