राज्य सरकार के शिविरों का निरीक्षण प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने किया, अधिकारियों को दिये निर्देश

जयपुर, 11 मई। जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे शिविरों का नागरिकों को अधिकतम लाभ मिलना चाहिए। अधिकारियों व कर्मचारियों को शिविर से पूर्व तैयारी करनी चाहिए, जिससे शिविर की सार्थकता साबित हो सके। 

प्रभारी सचिव गुरुवार को श्रीगंगानगर जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान ग्राम पंचायत   4 एमएल में न्याय आपके द्वार शिविर का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकतम राजस्व प्रकरणों का निपटारा करना है। आम रास्तों के विवाद को भी इन शिविरों में निपटाये जा सकते हैं। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान 2017 का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को पट्टे जारी करना है, जिससे उन्हें मालिकाना हक मिल सकें तथा पट्टा बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा वित्तीय संस्थाओं से भी सहायता लेकर आवास का निर्माण कर सकेंगे। 

न्याय आपके द्वार शिविर में निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि भूमि का तरमीन कार्य समय -समय पर होना चाहिए। शिविर स्थल पर उपस्थित राजस्व कार्मिकों ने बताया कि लम्बे समय से तरमीन का कार्य नहीं किया गया है। प्रभारी सचिव ने इसे गंभीरता से लिया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि 7 से 8 घंटे थ्री फेज विद्युत तथा 20 से 21 घंटे घरेलू बिजली दी जा रही है। उन्हाेंने पेयजल विभाग के अधिकारियों से पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम में पूरी तरह क्लोरीनेशन के बाद ही पेयजल की आपूर्ति की जाये। 

प्रभारी सचिव अग्रवाल ने विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिये लगाये गये स्टॉलों का एक-एक कर निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कोई भी पात्र नागरिक योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए।  

Comments