झालावाड़ में ग्राम कोटा के प्रचार-प्रसार हेतु टैक्सियों पर लगाए पोस्टर


जयपुर: कोटा मेें 24 से 26 मई को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट‘ (ग्राम) कोटा के प्रचार-प्रसार हेतु मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण, परिवहन विभाग एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री युनूस खान एवं झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने ‘‘चलो कोटा‘‘ के पोस्टर टैक्सियों पर चिपकाकर सर्किट हाऊस झालावाड़ से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन सम्पूर्ण झालावाड़ में कोटा में आयेाजित होने वाले संभाग स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए झालावाड़ के किसानों को प्रेरित करेंगे।

इस दौरान संसदीय सचिव नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख टीना कुमारी भील, डग विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, संजय जैन ताऊ, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य धीरज गुप्ता तेज सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Comments