नगरीय विकास मंत्री ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ


जयपुर: नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने शुक्रवार को उदयपुर जिले की मावली विधानसभा क्षेत्र के मधुफला से मोरिया गांव तक सड़क डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्तौड़गढ सांसद सी.पी.जोशी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि मावली विधायक  दलीचंद डांगी, मेडता सरपंच कंचन कुंवर, यूआईटी अध्यक्ष  रवीन्द्र श्रीमाली, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

यूआईटी सचिव मेहता ने बताया कि मघुफला से मोरिया तक होने वाले इस सड़क डामरीकरण कार्य के लिए 70.86 लाख की राशि स्वीकृत की गई है तथा सड़क की लम्बाई 2.67 किलोमीटर है। यह कार्य पेराफेरी नगरीय क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम के अंतर्गत करवाया जा रहा है। इस सड़क निर्माण कार्य से मधुफला, चार चड़स, वावड़ी, ढीकलिया, चड़स, रेला, सदाण, ढाणा, मोरिया, वावड़ा, गारियाबस्ती व मेडता गांव के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Comments