जयपुर: उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द को नगरीय विकास और बहुआयामी सुन्दरीकरण की दृष्टि से राजसमन्द शहर को अपार संभावनाओं से भरा बताया है और कहा है कि इसे सुनहरा, साफ-सुथरा, स्वच्छ और सुन्दर शहर के रूप में विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने विकास की संभावनाओं और सुन्दरीकरण को ध्यान में रखते हुए जन प्रतिनिधियों, नगर निकाय प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ राजसमन्द शहर भर का दौरा किया और शहर के आदर्श विकास की रूपरेखा पर चर्चा की।
उन्होंने सभी स्थानों पर खास मौका मुआयना करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजसमन्द को देश में अग्रणी शहर के रूप में पहचान दिलाने के लिए सभी संभावनाओं पर विचार किया जाए, लोक सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ ही विकास के तमाम आधुनिक सरोकारों को आकार दिया जाए।
उच्च शिक्षा मंत्री ने शहर में सोमनाथ चौराहा से टीवीएस चौराहा तक बनने वाले गौरव पथ निर्माण कार्य की पर््रगति की जानकारी ली और पेड शिफ्टिंग, भूमि अधिग्रहण व अन्य पहलुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर भूमि अधिग्रहण से संबंधित नागरिकों के साथ उन्होंने ने चर्चा कर आवश्यक पहलु से अवगत करवाया और उनकी सहमति चाही जिस पर उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया।
माहेश्वरी ने स्टेशन रोड स्थित द्वारकेश सर्कल के विस्तारीकरण व सड़क चौड़ाई के मद्देनज़र मौका देखा। यहीं पर द्वारकाधीश मन्दिर मण्डल की द्वारकेश वाटिका की अग्रिम दीवार को थोड़ी पीछे करवा कर सार्वजनिक हितार्थ जगह छोडने व विठ्ठल विलास बाग के कॉर्नर को चौडा करने की सम्भावना की जानकारी ली।
मन्दिर अधिकारी भगवती लाल पालीवाल को मौके पर इस मंशा की जानकारी देते हुए सहयोग की अपील की। साथ चल रहे नगरपरिषद आयुक्त बृजेश राय को इससे संबंधित कार्ययोजना के साथ एस्टीमेट बना मन्दिर अधिकारी को देने के निर्देश भी दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कांकरोली पुलिस चौकी का मौका देख आरएसईबी इन्क्वायरी ऑफीस से खुशी बैंक व इरीगेशन गार्डन जाने वाली सड़क तक वाली गली की चौडाई बढाने के तहत आवश्यक निर्देश भी दिए।
नगर भ्रमण के दौरान समाजसेवी श्री भंवर लाल शर्मा, उपसभापति अर्जुन मेवाडा, सर्वश्री जगदीश पालीवाल, किशोर गुर्जर, महेन्द्र टेलर , महेश आचार्य, गिरिराज कुमावत , पार्षद निलोफर बानो, राजेश पालीवाल , कुलदीप पूर्बिया, हिम्मत कुमावत, कुशलेन्द्र दाधीच , लक्ष्मण मौर्य व कई जनप्रतिनिधि व जागरुक नागरिकगण साथ रहे।
नगर भ्रमण कर विकास की सभी संभावनाओं को तलाशने के उपरान्त उच्च शिक्षा मंत्री ने नगर निकाय के जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों की बैठक ली और विचार-विमर्श किया तथा अधिकारियों को शहरी विकास से संबंधित प्रस्ताव व योजना तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि राजसमन्द शहर का ऎसा यादगार विकास करें कि प्रदेश और देश में इसकी अपनी विशिष्ट पहचान बने।
Comments
Post a Comment