जयपुर: सामान्य प्रशासन, सम्पदा, राजस्थान राज्य मोटर गैराज, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री हेमसिंह भडाना ने कहा कि सडके विकास का मार्ग होती है इस सोच के साथ सरकार ने प्रदेश में सडकों का जाल बिछाया जा रहा है।
भडाना रविवार को अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में लगभग एक करोड रुपये की लागत से बनने वाली सडकों का शिलान्यास कर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश का चहुॅमुखी विकास करने की कटिबद्धता के साथ आमजन की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार, शहरी जनकल्याण शिविर एवं पट्टा वितरण शिविर इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है।
उन्होंने बसई जोगियान से पुरोहितों की ढाणी तक 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नॉन पेचेबल सडक एवं 60 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत हरनेर में बनने वाले गौरव पथ का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर थानागाजी प्रधान ललिता देवी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment