उचित मूल्य की दुकानों की अनियमिता पर ठोस कार्यवाही करे - राजीव सिहं ठाकुर



जयपुर: आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान राशन वितरण में हो रही गडबडी की जाच करने के निर्देशों की अनुपालना में सवाई माधोपुर भरतपुर, दौसा एवं धौलपुर जिले के रसद अधिकारियों का सतर्कता दल बनाकर उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कराया गया। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव राजीव सिहं ठाकुर ने करौली में कलक्ट्रेट के अटल सेवा केन्द्र में निरीक्षण में पाई गई खामियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जो दुकाने बन्द पाई गई और जिनमें अनियमितता पाई गई दुकानों के लाईसेस निलम्बित कर कार्यवाही की जाये ।         

खाद्य सचिव ने बताया कि सरकार की योजनाऎ कागजों में चल रही है ये अच्छी बात नही है। अधिकारियों को पता है कि हर विभाग की अपनी कार्यशैली होती है इस लिए पूरी लगन के साथ निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानदारों को निलम्बित किया जाये जिससे आम नागरिक पर अच्छा प्रभाव पडे । उन्होंने कहा कि अधिकारी सिस्टम के साथ कार्य करे और लोगों को खाद्य विभाग की योजनाओं का लाभ मिलेगा और करौली माडल डिस्टिक के रूप में बनेगा।            

खाद्य सचिव ने जिला कलक्टर को भी अन्नपूर्णा भण्डारों एवें उचित मूल्य की दुकानों का राजस्व अधिकारियों से समय-समय पर निरीक्षण करवानें निर्देश भी दिये।         

बैठक में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पी. रमेश, उप आयुक्त आकाश तौमर सहित खाद्य विभाग के रसद अधिकारी भी उपस्थित थें। 

Comments