पट्टा वितरण शिविर आम लोगों के फायदे के लिए लगाए गए हैं - रामचरण बोहरा



जयपुर: नगर निगम जयपुर की ओर से शनिवार को घाटगेट फायर स्टेशन पर मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित किए गए शहरी जन कल्याण शिविर में आमजन को पट्टों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, महापौर डॉ. अशोक लाहोटी और उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने पट्टों का वितरण किया। कार्यक्रम में कुल 18 पट्टे वितरित किए गए। इसमें हवामहल जोन पश्चिम के स्टेट ग्रांट के 7 पट्टे वितरित किए गए। हवामहल जोन पूर्व के कच्ची बस्ती के 5 पट्टे वितरित किए गए। विद्याधर नगर जोन के 6 आवासीय पट्टे वितरित किए गए। इससे पूर्व सभी ने हवामहल पूर्व जोन में चल रहे शिविर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

सांसद बोहरा ने शहरी जन कल्याण शिविरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये शिविर आम लोगों के फायदे के लिए लगाए गए हैं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इन शिविरों का लाभ उठाना चाहिए।


महापौर डॉ. लाहोटी ने कहा कि हम शिविर में आने वाले एक भी व्यक्ति को निराश नहीं जाने देंगे। हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण हो। हम चाहते हैं कि शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत पहुंचाई जाए। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को किसी भी सूरत में अपने काम के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उनका काम त्वरित गति से पूरा किया जाए। 

इस अवसर पर पार्षद विकास कोठारी, पार्षद विजय सोनी, पार्षद सूरज देवी, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा, उपायुक्त आयोजना शिवदत्त गौड़, उपायुक्त विद्याधर नगर जोन सोहन लाल, उपायुक्त हवामहल जोन पूर्व संघमित्रा बरड़िया, उपायुक्त हवामहल जोन पश्चिम दिनेश कुमार पारीक, राजस्व अधिकारी मुख्यालय पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।

Comments