वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा में वैशाली नगर परीक्षा केन्द्र से एक फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

जयपुर: जिला मुख्यालय पर सोमवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ‘वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा के दौरान वैशाली नगर स्थित परीक्षा केन्द्र पर फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते पाई गई। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) डॉ. बीडी कुमावत ने बताया कि वैशाली नगर में आम्रपाली सर्किल पर जेडीए नर्सरी के पास, टैगोर पब्लिक स्कूल विंग-1 में परीक्षा केन्द्र संख्या 16/0078 पर केन्द्राधीक्षक की रिपोर्ट के अनुसार रोल नम्बर 719376 के अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते हुए पायी गई। इसकी सूचना पुलिस को देने पर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई और पुलिस थाना वैशाली नगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। 

अन्य अभ्यर्थी नकल की सामग्री के साथ गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि एक अन्य प्रकरण में अजमेर रोड़ पर नव आदर्श विद्यापीठ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, डीसीएम पर अभ्यर्थी जितेन्द्र कुमार मीणा (रोल नम्बर-770567) के पास नकल की सामग्री पाई गई। इस पर केन्द्राधीक्षक द्वारा पुलिस को सूचना देने पर अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया और थाना वैशाली नगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

Comments