गर्मी में राहत, चारदिवारी के बाजारो में लगेगी प्याऊ,चोड़ा रास्ता व्यापार मंडल ने की शुरुवात

जयपुर।गर्मी का कहर जोरों पर है। ऐसे में जयपुर के चारदिवारी के बाजारो में खरीदारों के लिए सुकून भरी खबर है। व्यापार मंडल अब चार दिवारी के बाजारो में तेज गर्मी में ठंड़ा पानी मिल सके इसके लिए मुख्य सड़को के आसपास प्याऊ लगवाई जाएगी। बुधवार को चौड़ा रास्ता मंडल पदाधिकारियों ने ठठेरे वालों का रास्ता में प्याऊ का उदघाटन किया। प्याऊ के जरिए तेज गर्मी में परेशान राहगिर, खरीदार और आम जन को निशुल्क शीतल जल मिल सकेगा।



 प्याऊ के उदघाटन मौके पर चौडा रास्ता व्यापार मंडल के महासचिव विवेक भारद्दाज, पुस्तक व्यवसायी,विजय के बंसल, स्थानीय निवासी मनीष भारद्दाज, सुधीर नागर, श्याम सुंदर आदि उपस्थित रहे । जयपुर समेत राजस्थान में गर्मियों के दौरान प्याऊ लगाने की परम्परा लम्ब समय से चली आ रही है। लेकिन इस बार शहर की सड़को पर प्याऊ नदारद है, ऐसे में चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल की पहल सराहनीय है।

 प्याऊ लगाने से ना केवल बाजार आने जाने वालों को ठंड़ा पानी मिल सकेगा बल्कि व्यापारियों के दानधर्म की परम्परा को बढ़ावा मिलेगा। प्याऊ पर होने वाले खर्च को व्यापार मंडल स्वम वहन किया जाएगा।  

Comments