“न्याय आपके द्वार” अभियान में मनरेगा गतिविधियों पर होगा काम



जयपुर: राज्य में सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 8 मई से 30 जून, 2017 तक राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा।             

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि ”न्याय आपके द्वार“ अभियान में जॉब कार्डधारी परिवारों को आधार आधारित भुगतान के लिए आधार नंबर की प्रति प्राप्त करने साथ ही मनरेगा योजना के तहत संचालित व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं  में पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र तैयार कराए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मनरेगा कार्य के लिए रोजगार की मांग प्राप्त करने के लिए फार्म नंबर 6 की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही जॉब कार्ड सत्यापन एवं एस ई सीसी के अनुरूप भूमिहीन परिवारों के पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार अभियान में नए जॉब कार्ड बनाने के साथ-साथ पुराने जॉब कार्ड को अपडेट करने के कार्य भी होंगे। 

राठौर ने इन सभी गतिविधियों का संपादन करने के लिए समस्त जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि अभियान के दौरान संबंधित कार्यक्रम अधिकारी के प्रतिनिधि, ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सहायक व अन्य संबंधित कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

Comments