राष्ट्रपति की जयपुर यात्रा, सभी तैयारियां पूरी



जयपुर: राष्ट्रपति की सोमवार को जयपुर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा और इस दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ महाजन ने सभी अधिकारियों को एयरपोर्ट व बिडला ऑडिटोरियम सहित सभी निश्चित ड्यूटी प्वाइंट्स पर समय पर उपस्थित होकर मुस्तैदी से अपना कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्बाध विद्युत सप्लाई, सभी मार्गों पर साफ-सफाई के साथ ही ऎहतियात के तौर पर आवश्यक चिकित्सा एवं अग्निशमन व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अन्य अधिकारियों को निर्देशों के अनुरूप अपने-अपने विभाग से सम्बंधित आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के लिए पाबंद किया गया।  


पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी ड्यूटी प्वाइंट्स पर जिन-जिन विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे समन्वय से कार्य करने के लिए आपस में आवश्यक सूचनाओं को साझा कर लें। अपने ड्यूटी स्थल के अलावा अन्य स्थलों पर भी जिन अधिकारियों को लगाया गया है, उनके नम्बर भी आपस में शेयर कर लें। उन्होंने कहा कि कर्तव्य के निर्वहन में किसी भी प्रकार की परेशानी आए तो तुरंत पुलिस या प्रशासन के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर स्थिति से अवगत कराए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) राष्ट्रदीप सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय)  सुनील भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय)  कैलाश चंद यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) हरिसिंह मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर, कोटपूतली अमिताभ कौशिक के अलावा उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित पुलिस, प्रशासन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, नागरिक सुरक्षा, गृह रक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत वितरण निगम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भारत संचार निगम, नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

Comments