पीड़ितों को प्रभावी व त्वरित राहत देने के निर्देश - सुशील कटारा



जयपुर: जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों उपजे तनाव के बाद रविवार शाम को जिले के प्रभारी व प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व भूजल विभाग के राज्य मंत्री सुशील कटारा तथा उदयपुर संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा बांसवाड़ा पहुंचे। प्रभारी मंत्री और संभागीय आयुक्त ने अलग-अलग दौरा करते हुए शहर के कालिकामाता में प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और उन्होंने यहां पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी लेते हुए पीड़ितों को प्रभावी व त्वरित राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।              

प्रभारी मंत्री कटारा ने बांसवाड़ा जिले के कालिका माता व खांटवाड़ा क्षेत्र में तनाव के दौरान आगजनी से प्रभावित घरों को भी देखा और यहां पर हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने प्रभारी मंत्री को क्षेत्र का दौरा कराते हुए घटना और प्रभावित परिवारों के बारे में जानकारी प्रदान की।              
उन्होंने इसके बाद कालिका माता क्षेत्र में ही प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री धनसिंह रावत, कटारा के साथ पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों की एक बैठक ली और पीड़ितों को दी जा रही राहत के बारे में जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों को राज्य सरकार के प्रावधानों के अनुसार अधिकाधिक राहत प्रदान की जावे। उन्होंने मौजूद समाजसेवियों से आह्वान किया कि पीड़ित पक्षों के पुनर्वास तक आवास, भोजन इत्यादि के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जावे।         

इस मौके पर आईजी आनंद श्रीवास्तव, कलक्टर भगवतीप्रसाद, एसपी कालूराम रावत, समाजसेवी मनोहर त्रिवेदी, सुनील दोसी, हकरू मईड़ा, गोविंदसिंह राव सहित विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।  

Comments