जयपुर: हरियाणा राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष मुकुल जी. ऎशर के नेतृत्व में जयपुर आए आठ सदस्यीय दल ने राजस्थान वित्त आयोग द्वारा स्थानीय शहरी निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय प्रबंधन को बेहतर करने की दिशा में किये गए कार्यों की प्रशंसा की।
राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति किरण व हरियाणा राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष मुकुल जी. ऎशर ने शुक्रवार को वित्त भवन में अपनी टीम के साथ चर्चा सत्र में भाग लिया।
राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति किरण ने बताया कि राजस्थान व हरियाणा वित्त आयोग के बीच अनुभव साझा कार्यक्रम के तहत देश के परिवर्तनशील वित्तीय ढांचे, निकायों के संदर्भ में जी.एस.टी, राज्यों में वित्त पोषित परियोजनाएं व उनका वित्त पोषण एवं निकायों को पारदर्शी व जीवन्त बनाने जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि हरियाणा से आए दल ने आयोग की अंतरिम रिपोर्ट भी देखी और उसकी प्रशंसा की। दल के समक्ष आयोग द्वारा सहभागी विकास पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया एवं आयोग द्वारा किये गए नवाचारों और फंडिंग पैटर्न में किये गए महत्त्वपूर्ण बदलावों की भी जानकारी दी गई।
डॉ. ज्योति किरण ने बताया कि हरियाणा वित्त आयोग के दल ने पिछले दो दिनों में शहरी निकाय व पंयायती राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही उन्होंने दौसा जिले की बापी ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का अवलोकन भी किया।
आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही आयोगों का मानना है कि सरकारी योजनाओं के लिये पैसा देने के अलावा अब वित्त आयोगों को योजनाओं के आम व्यक्ति पर प्रभावों का मूल्यांकन भी करना होगा और आम आदमी को क्वालिटी लाइफ देने और उसकी जिन्दगी को आसान बनाने पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
डॉ. ज्योति किरण ने बताया कि शहरी निकायों और पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए दोनों राज्यों के वित्त आयोगों द्वारा अपने अपने राज्यों में किये गए, प्रयोगों, तकनीक, प्रावधानों, नवाचारों और अनुभवों को साझा किया गया, जिसका लाभ दोनों ही राज्यों के आयोगों को अवश्य मिलेगा।
Comments
Post a Comment