स्वतंत्रता सेनानी रमा देवी की पार्थिव देह पंच तत्व में विलीन

जयपुर एक मई। स्वतंत्रता सेनानी रमा देवी का सोमवार को यहां चांदपोल मोक्ष धाम पर राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। रमा देवी के पुत्र  महेंद्र कुमार आचार्य ने उनको मुखाग्नि दी। रामनगर, शास्त्रीनगर में नाहरी का नाक (पूर्व) पर निवासरत 94 वर्षीय रमादेवी आचार्य का रविवार को देहावसान हो गया था, वे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जय नारायण व्यास की पुत्री थी, उनके पति स्वर्गीय देवी प्रसाद आचार्य भी स्वतंत्रता सेनानी थे।

स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती रमा देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ,गणमान्य नागरिक एवं आमजन उनके निवास ‘देवायतन‘, 764, नाहरी का नाका, पूर्व रामनगर, शास्त्री नगर पहुंचे। उनकी पार्थिव देह पर जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) मोहम्मद अबूबक्र, उपखण्ड अधिकारी (उत्तर) उम्मेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) राकेश कुमार सहित पुलिस अधिकारियों ने उनके निवास एवं चांदपोल मोक्षघाम पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजस्थान पुलिस दल द्वारा उनके निवास और चांदपोल मुक्तिधाम पर मातमी धुन बजाते हुए सम्मान गार्ड दिया गया। चांदपोल मोक्षधाम पर पुलिस दल ने उनके सम्मान में हवा में फायर करते हुए सलामी दी।

रमादेवी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से रवाना होकर चांदपोल मोक्षधाम पहुंची, जहां उनके परिवारजनों  के साथ उपस्थित जिला प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों व जवानों, जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

Comments