जयपुर, एक मई। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने लेडी पुलिस पेट्रोल यूनिट को हरी झंंडी दिखाकर पुलिस कमिश्नरेट से रवाना किया।
अग्रवाल ने बताया कि इस लेडी पुलिस पेट्रोल यूनिट का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ व अपराधों को रोकना है। महिलायें अपनी समस्याओं एवं अपराधियों के बारे में बिना संकोच के अपने मन की बात इन महिला पुलिस कर्मियों को बता सकेंगी और किसी प्रकार की झिझक भी महसूस नहीं करेंगी। यह महिला गश्ती यूनिट महिलाओं की समस्याओं पर विशेष फोकस कर गठित की गयी है।
उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट की यह एक पहल है इससे सुधार के लिए सुझावों के अनुसार बदलाव भी किया जायेगा। उन्होंने हीरो मोटर कार्प कम्पनी के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुये 110 सीसी की स्कूटी पुलिस कमिश्नरेट को उपलब्ध करवायी है।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि 52 महिला पुलिसकर्मियों की 26 टीमें बनायी गयी है। इन्हें विधिवत रूप से प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक टीम के पास वायरलेस सिस्टम उपलब्ध रहेगा तथा प्रत्येक स्कूटी में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सायरन व फ्लेस लाइटस लगायी गयी है। सभी महिला पुलिसकर्मियों को एक-एक फाइबर कैन, पेन, डायरी व टॉर्च दी गयी है। प्रत्येक स्कूटी में फस्र्ट एड किट भी उपलब्ध है। समस्या आने पर ये टीमें तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करेंगी। कंट्रोल रूम संबंधित चेतक व थाने को कार्यवाही के लिए निर्देशित करेगा। इन टीमों की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कंट्रोल रूम श्रीमती कमल शेखावत को बनाया गया है।
ये टीमें महिला कॉलेज, बालिकाओं के स्कूल, मॉल्स, सार्वजनिक पार्कों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों व बाजारों में तैनात रहेंगी। ये टीमें दो पारी में कार्य करेंगी तथा इनके ड्यूटी पॉइन्ट भी चिन्हित किये गये हैं।
प्रारम्भ में हीरो मोटर कार्प के विजय सेठी ने कम्पनी द्वारा सामाजिक दायित्वों की दिशा में किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों के बारे में जानकारी दी और कहा कि कम्पनी बालिका बचावो, महिला सशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम प्रफुल्ल कुमार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय महेन्द्र सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आलोक श्रीवास्तव सहित हीरो मोटर कार्प कम्पनी के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment