केजरीवाल के खिलाफ कपिल के आरोपों की जांच करेगी ACB, सबूत जमा करवाए पूर्व मंत्री ने

दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले बढ़ने वाली है। उनके खिलाफ पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए सनसनीखेज आरोपों की जांच अब एसीबी करेगा। एंटी करप्शन ब्यूरो ACB के सामने सोमवार को कपिल मिश्रा की शिकायत जो उन्होने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलकर सौपी थी ,एलजी ने इनकी जांच के लिए ACB को बढ़ा दिया है। एलजी ने ACB से सात दिन के अंदर शिकायत की रिपोर्ट मांगी है।

इस बीच कपिल मिश्रा सोमवार को मामले की शिकायत के 'सबूतों' के साथ एसीबी दफ्तर पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार एसीबी ने उन्हे लाइ डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया हैं। लेकिन सबसे आश्चार्य जनक बात यह है कि इस मामले पर केजरीवाल की चुप्पी बरकरार है।

गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने रविवार को केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सीएम आवास पर केजरीवाल को मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये कैश में लेनदेन का दावा किया था। मिश्रा का आरोप है कि सतेन्द्र जैन ने केजरीवाल के एक सगे रिश्तेदार के लिए 50 करोड़ की जमीन सौदा भी करवाई है। मिश्रा ने कहा है कि वे इस मामले में गवाह बनने को तैयार हैं।

सोमवार को एसीबी दफ्तर जाने से पहले मीडिया से बातचीत में कपिल ने कहा कि उनका, केजरीवाल का और सत्येंद्र जैन तीनों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट करवाया जाए। कपिल ने कहा है कि उन्होने सीबीआई से मिलने के लिए वक्त भी मांगा है।

Comments