अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून की तैयारियोें जोरों पर


जयपुर, 16 मई।  तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों और पूर्वाभ्यास को लेकर शासन सचिवालय में मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सुदर्शन सेठी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सेठी ने विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय और सहभागिता से 21 जून को मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने एवं इससे जन सामान्य को जोड़ने और आमजन को योग के प्रति जागरूक करने के लिए अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए योग विषयक नुक्कड़ नाटकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, शैक्षिक प्रतियोगिताओं के आयोजन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

 उन्होंने चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग को योग कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि महाविद्यालयों एवं स्कूलों में अभी से योग विषयक व्याख्यान, निबन्ध एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन आरम्भ हो जाना चाहिए। इससे विद्यार्थियों में योग के प्रति रूचि जाग्रत होगी। सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रभात फेरी, साईकिल रैली निकाली जानी चाहिए। स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों को योग प्रशिक्षण हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने ग्राम पंचायत की बैठकों, राजस्व लोक अदालत, आवासीय पट्टा अभियान कार्यक्रमों में योग दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए। योगाभ्यास हेतु महिला कार्यकर्ता, सहायिका, सहयोगिनी स्थानीय कार्यक्रमों एवं घर-घर जाकर महिलाओं को भी योगाभ्यास हेतु प्रेषित कर सकती है। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी योग विषयक ग्रुप चर्चा, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से जोड़ सकती हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नोडल विभाग आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा रहा है। बैठक में जानकारी दी गई कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को व्यापक स्तर पर मनाए जाने के लिए दो सप्ताह पूर्व ही तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। योगाभ्यास कार्यक्रमों के तहत प्रत्येक रविवार प्रातः 6.30 से 7.30 तक योगाभ्यास करवाया जा रहा है।

 राज्य, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर योग से सम्बन्धित कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समितियों का गठन कर दिया गया है। राज्यस्तरीय समारोह 21 जून को प्रातः 7.00 से 8.00 बजे तक ख्याति प्राप्त योग प्रशिक्षण संस्थानों के योग प्रशिक्षकों एवं विभिन्न विभागों, आम जनता के बीच स्थानीय सवाई मानसिंह स्टेडियम में मनाया जाएगा। सम्पूर्ण राज्य में व्यापक स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए प्रशासन ने तैयारिया आरम्भ कर दी हैं।

बैठक में प्रमुुुुख शासन सचिव गृह दीपक उप्रेती, प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद डॅा. आर. वेंकटेश्वरन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की निदेशक अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल, आयुर्वेद विभाग की निदेशक स्नेहलता पंवार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---

Comments