जयपुर: मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में वर्ष 2015 बैच के आईएएस प्रोबेशनर्स ने मुलाकात की। राजे से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। राजे ने सभी आईएएस प्रोबेशनर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ राजकीय कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले आईएएस प्रोबेशनर्स में लोकबंधु, नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन, खुशाल यादव, सौरभ स्वामी, पूजा कुमारी पार्थ, इन्द्रजीत यादव तथा अंजली राजोरिया शामिल थीं।
Comments
Post a Comment