बाहुबली 2 ने देश का नाम दुनिया में किया रोशन , सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी

बॉलीवुड डेस्क  बाहुबली 2 की कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़े है। आकड़ो की माने तो भारतीय सिनेमा की बाहुबली 2 सबसे ज्यादा कमाऊ वाली फिल्म बन गई। इस फिल्म ने आमिर खान की  फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई वाली यह फिल्म अब तक एक हजार करोड रुपय कमा चुकी है।

फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली  की बाहुबली 2' ने केवल 9 दिनों के दौरान 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है। बॉक्स आफिस पर मिले आंकड़ो के अनुसार भारत में बाहुबली 2 में आठ सौ करोड़ और विदेश में दो सौ करोड़ कमाए हैं। लेकिन आमिर के लिए राहत की बात है कि 5 मई को चीन में रिलीज हुई दंगल की कमाई के बाहुबली 2 को टक्कर देती दिखाई दे रही है।  

चीन में पहले ही सप्ताह के दौरान दंगल ने 80 करोड़ कमाए है। फिल्म की कुल कमाई नो सौ करोड़ हो गई है। आमिर की फिल्म दंगल ने उन्ही की फिल्म पीके का रिकॉर्ड तोड़ दिया । पीके  के जरिए आमिर ने 792 करोड़ कमाए थे।

पीके ने रिलीज के दौरान चीन में पहले दिन की कमाई 15 करोड़ रूपये दर्ज हुई थी। फिल्म 'पीके' को चीन में चार हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और देशभर में 100 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि  दंगल ने चीन में 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया जो कि एक रिकॉर्ड है। आमिर की फिल्मों को चीन में काफी पसंद किया जाता है 2009 में आई 'थ्री इडियट्स' हो या 'दंगल', सभी ने वहां अच्छा बिजनेस किया है।

नागौर जिले के परबतसर में भ्रूण लिंग जांच में लिप्त स्टॉफ नर्स गिरफ्तार
राजसमन्द में 16 मई से आठ दिवसीय बालिका उत्थान शिविर

Comments