जयपुर: राजसमन्द जिला मुख्यालय पर राजनगर के भिक्षु निलयम में आगामी 16 मई से शुरू होने वाले पण्डित दीनदयाल उपाध्याय निःशुल्क बालिका उत्थान शिविर को लेकर इन दिनों व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं। यह शिविर उच्च शिक्षा मंत्री की पहल पर नगर परिषद, भारत विकास परिषद व महिला संरक्षण समिति कोटा की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने रविवार को भक्षु निलयम में तैयारी बैठक ली। माहेश्वरी ने राजसमन्द में हो रहे अपनी तरह के इस पहले वृहत आयोजन को आशातीत रूप से सफल बनाने के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों, जागरुक नागरिकों और सहयोगियों का आह्वान किया और कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण उत्थान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह राजसमन्द के लिए ऎतिहासिक उपलब्धि होगा।
उच्च शिक्षा मंत्री ने शिविर से संबंधित एक-एक बिन्दु पर चर्चा की और कहा कि सौंपी गई जिम्मेदारी पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय से पूर्व सुनिश्चित करें और शिविर को यादगार स्वरूप प्रदान करने के लिए समर्पित भाव से सेवा करें।
बैठक में नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल, महिला संरक्षण समिति कोटा की संगीता माहेश्वरी, भारत विकास परिषद के ओमप्रकाश मंत्री, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, पार्षदों, शहरी जन प्रतिनिधियों सहित विभिन्न समाजों, संस्थाओं के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया और शिविर को और अधिक उपादेय बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिविरार्थी बालिकाओं और महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें उनकी रुचि के विषयों और जरूरत के हिसाब से विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भरतापूर्वक जीवनयापन कर सकें। इसके साथ ही बालिकाओं व महिलाओं के व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से भी यह शिविर बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।
बालिका उत्थान शिविर के शुरूआती दिवस 16 मई को पंजीयन आदि कार्य संपन्न होंगे। इसका विधिवत उद्घाटन 17 मई, बुधवार को प्रातः 10 बजे आयोजित समारोह में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर परमहंस दाती मदन महाराज राजस्थानी (निज स्वरूपानंद पुरी जी) उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता उच्च, तकनीकि एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी करेंगी। सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक एवं सांसद हरिओमसिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि होंगे।
गोवा की राज्यपाल करेंगी शिविर का समापन
शिविर संयोजक संगीता माहेश्वरी ने बताया कि शिविर का समापन 22 मई को रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा। इसमें गोवा की राज्यपाल तथा स्वच्छ भारत अभियान की ब्रेण्ड एम्बेसेडर मृदुला सिन्हा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगी। शिविर के अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
शिविर में सामाजिक सरोकारों से संबंधित विषयों पर भी कार्यशाला होगी। इसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल स्वावलम्बन, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकादी दी जाएगी और लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
Comments
Post a Comment